पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को 6 दिन के अंदर हत्या कर देने की बात करने वाला युवक रामबाबू ने बड़ा खुलासा किया है. भोजपुर से गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब पूछताछ की तो कुछ अलग ही मामला उभरकर सामने आया.
'पैसा और नेता बनाने का दिया ऑफर' : पूर्णिया के आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार रामबाबू पप्पू यादव की पूर्व पार्टी जन अधिकार का कार्यकर्ता था. पूर्णिया के पप्पू यादव के किसी समर्थक ने उसे वीडियो बनाकर वायरल करने की बात कही थी. इसके बदले में रुपए देने की बात तो कही ही थी, साथ ही साथ नेता बनाने की बात कही थी.
''सांसद पप्पू यादव को सरकार की ओर से सुरक्षा व्यवस्था मिल सके, इसको लेकर एक समर्थक के कहने पर रामबाबू के द्वारा दो वीडियो बनाया गया था. यह वीडियो एक महीने पहले तैयार किया गया था. एक वीडियो पहले जारी किया गया और दूसरा वीडियो बाद में वायरल करने की बात कही गई थी. उसके पहले पुलिस ने उसके मोबाइल नंबर को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया.''- कार्तिकेय शर्मा, आरक्षी अधीक्षक, पूर्णिया
साजिश रचने वाले की तलाश में पुलिस : अब पूर्णिया पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है, जो रामबाबू को यह वीडियो वायरल करने की बात कही थी. ऐसे में साफ है कि अगर गिरफ्तार रामबाबू के द्वारा पुलिस के समक्ष दिया गया बयान सही निकला तो बिहार की राजनीति उबाल मार सकती है.
कई बार दी गई धमकी : बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने कई बार मीडिया के सामने आकर कहा है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. कभी नेपाल से तो कभी पाकिस्तान से धमकी मिल रही है. इस बीच गिरफ्तार रामबाबू के खुलासे ने नया मोड़ ले लिया है.
सुरक्षा बढ़ाने की मांग : पप्पू यादव कहते आ रहे हैं कि उनकी जान को खतरा है. इसलिए सुरक्षा बढ़ायी जाए. पप्पू यादव Z कैटेगरी की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में साफ है कि आने वाले दिनों में क्या होता है उसपर निगाह टिकी रहेगी.
ये भी पढ़ें :-
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोले पूर्णिया सांसद- 'कहा था नंबर ट्रेस करके दिखाओ'
सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी, VIDEO जारी कर दी 5 से 6 दिनों की मोहलत
'RAW और IB से जांच हो' 24 घंटे के अंदर दोबारा धमकी मिलने के बाद पप्पू यादव की सरकार से अपील
'आखिरी दिन एन्जॉय कर लो, हमारे साथी तुम्हारे बहुत पास पहुंच गए हैं', पप्पू यादव को फिर धमकी