ETV Bharat / state

दरभंगा मंडल कारा की बाहरी दीवाल में सुरंग की खबर से जेल प्रशासन में मचा हड़कंप - darbhanga latest news

सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है.

दरभंगा
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 5:43 AM IST

दरभंगाः जिले के मंडल कारा परिसर के पश्चमी तरफ की बाउंडरी में गुरुवार दर शाम एक बड़ा सुरंग देखा गया. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई और पूरा प्रशासनीक अमला हरकत में आ गया.

सुरंग को किया गया बंद
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिर मिस्त्री और मजदूर लगाकर ईंट-सिमेंट से दिवार की सुरंग को बंद किया गया. इस बीच जेल के कैदी कायास लगाते हुए आपस में तरह-तरह की बातें करते रहे.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है. साथ ही इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांड दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्श नहीं जाएगा.

दरभंगाः जिले के मंडल कारा परिसर के पश्चमी तरफ की बाउंडरी में गुरुवार दर शाम एक बड़ा सुरंग देखा गया. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना जिलाधिकारी को दी गई और पूरा प्रशासनीक अमला हरकत में आ गया.

सुरंग को किया गया बंद
जिलाधिकारी के आदेश के बाद सदर डीएसपी अनोज कुमार ने घटना स्थल का मुआयना किया. फिर मिस्त्री और मजदूर लगाकर ईंट-सिमेंट से दिवार की सुरंग को बंद किया गया. इस बीच जेल के कैदी कायास लगाते हुए आपस में तरह-तरह की बातें करते रहे.

पेश है रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
सदर डीएसपी अनोज कुमार ने बताया कि जेल की बाहरी दीवार को किसी ने क्षति पहुंचाया गया है. फिलहाल उसकी मरम्मती रहा दी गई है. साथ ही इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांड दर्ज कर के कार्रवाई की जा रही है. दोषियों को बख्श नहीं जाएगा.

Intro:जिले में आज देर शाम उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब जेल प्रशासन को पता चला कि जेल परिसर के पश्चमी तरफ से किसी ने दीवाल में सुरंग कर दिया है। जिसके बाद जेल प्रशासन मौके पर पहुंचकर टूटे दीवाल का निरक्षण करते हुए इस बात की जानकारी दरभंगा के जिलाधिकारी को दी और जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर डीएसपी टूटे हुए चारदीवारी का मुआयना करते हुए तुरंत चारदीवारी को जुड़वाने का आदेश दिया। जिसके बाद टूटे दीवाल को राजमिस्त्री और मजदूरों के द्वारा उसे जोड़ दिया गया। वही सदर डीएसपी अनोज कुमार ने कहा कि जेल के पश्चिम तरफ से बाहरी दीवाल को तोड़ दिया था। जहां पर कुछ आबादी रह रहे है। वही उंन्होने कहा कि जिस जगह दीवाल टूटा है, वहां पर कैम्पस के अंदर तालाब, तार और खजूर का पेड़ है। जहां पर लोग दूरी से घूम घूम कर आते और जाते है। इनसभी चीजो को देखकर लगता है कि कुछ असमाजिक तत्वों ने इसे तोड़ दिया है। इस संबंध में लहेरियासराय थाना में कांड दर्ज कर के करवाई की जा रही है।

Byte ---------------------- अनोज कुमार, सदर डीएसपी Body:noConclusion:no
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.