दरभंगा: सदर थाना क्षेत्र के सारा मोहनपुर गांव के ईंट-भट्टे के गड्ढे में भरे पानी में डूब जाने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बच्चे शौच करने यहां आये थे. इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए. इनमें से दो बच्चे एक ही परिवार के थे. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
घटना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया. परिजनों को सांत्वना देने दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी भी पहुंचे. उन्होंने घटना पर दुख जताया. विधायक ने तीनों मृतक बच्चों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है.
एक बच्चे को बचाया गया
एक प्रत्यक्षदर्शी बच्चे राजा कुमार यादव ने बताया कि वह जब तालाब के पास गया था तो एक बच्चे को डूबता देख कर उसे बचा कर घर लाया. बाद में पता चला कि उसके साथ के तीन अन्य बच्चे भी डूब चुके थे. काफी देर बाद उस बच्चे ने अन्य बच्चों के डूबने की घटना का जिक्र किया. इसलिए समय पर पता नहीं चल सका.