ETV Bharat / state

स्कूल संचालक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने वालों को दरभंगा पुलिस ने दबोचा - डीएसपी अमित कुमार

दरभंगा में रंगदारी की मांग को लेकर जान से मारने की धमकी देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार किए (Darbhanga Crime News) गए हैं. आरोपियों ने एक निजी स्कूल संचालक को पत्र लिखकर एक लाख रुपये की मांग की थी. पत्र में लिखा था कि 'जिस इलाके में तुम्हारा स्कूल है, वह इलाका हमारा है'. पैसे नहीं देने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. पढ़ें पूरी खबर...

दरभंगा में रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार
दरभंगा में रंगदारी मामले में तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 20, 2022, 4:21 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा पुलिस ने एक रंगदारी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Arrested In Extortion Case In Darbhanga) किया है. दरभंगा के सदर डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों ने एक निजी स्कूल संचालक को रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े गोली मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद नालंदा में 'टुकड़ा-टुकड़ा इश्क', पति संग मिलकर प्रेमिका ने आशिक के किए 6 टुकड़े

स्कूल संचालक से एक लाख की रंगदारी : उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल संचालक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि रंगदारी मामले को लेकर पीड़ित स्कूल संचालक ने मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की.

पत्र लिखकर स्कूल संचालक से मांगी रंगदारी: जांच के क्रम में तीन आरोपी महेश कुमार, दीपक और गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया. तीनो आरोपी को पुलिस ने तरालाही से गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने कहा कि स्कूल संचालक से रंगादारी मांगने में इन्हीं तीनो का हाथ है. ये लोग ही स्कूल में जाकर रंगदारी भरा पत्र और इसके बाद मोबाइल पर फोनकर धमकी दी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और लेटर पैड मिला है. जिस पर इन लोगों ने लिखकर रंगदारी की मांग की थी.

हैंडराइटिंग मिलान करने पर हुआ खुलासा: डीएसपी ने बताया कि रंगदारी में लिखी गई हैंडराइटिंग भी लेटर पैड पर लिखी हैंडराइटिंग से मिल रही है. इसके साथ ही इन लोगों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को कार्ट के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल संचालक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है" -अमित कुमार, सदर डीएसपी, दरभंगा

रंगदारी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी: दरअसल, यह पूरा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही का है. यहां स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक से अपराधियों ने 5 नवंबर को पत्र और 18 नवंबर को दो बार फोन करके 1 लाख रुपये की मांग की. बदमाशों ने पीड़ित से धमकी देते हुए कहा कि जिस इलाके में तुम्हारा स्कूल है. वह इलाका हमारा है. अगर दो दिन के अंदर एक लाख रुपया नहीं दिए तो गोली मार देंगे. धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

दरभंगा: बिहार के दरभंगा पुलिस ने एक रंगदारी मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Arrested In Extortion Case In Darbhanga) किया है. दरभंगा के सदर डीएसपी अमित कुमार (DSP Amit Kumar) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि इन लोगों ने एक निजी स्कूल संचालक को रंगदारी नहीं देने पर दिनदहाड़े गोली मारने की धमकी दी थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद नालंदा में 'टुकड़ा-टुकड़ा इश्क', पति संग मिलकर प्रेमिका ने आशिक के किए 6 टुकड़े

स्कूल संचालक से एक लाख की रंगदारी : उन्होंने बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल संचालक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने बताया कि रंगदारी मामले को लेकर पीड़ित स्कूल संचालक ने मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज के साथ ही टेक्निकल सेल की मदद से जांच शुरू की.

पत्र लिखकर स्कूल संचालक से मांगी रंगदारी: जांच के क्रम में तीन आरोपी महेश कुमार, दीपक और गोपाल यादव को गिरफ्तार किया गया. तीनो आरोपी को पुलिस ने तरालाही से गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने कहा कि स्कूल संचालक से रंगादारी मांगने में इन्हीं तीनो का हाथ है. ये लोग ही स्कूल में जाकर रंगदारी भरा पत्र और इसके बाद मोबाइल पर फोनकर धमकी दी. गिरफ्तार आरोपियों के पास से मोबाइल फोन और लेटर पैड मिला है. जिस पर इन लोगों ने लिखकर रंगदारी की मांग की थी.

हैंडराइटिंग मिलान करने पर हुआ खुलासा: डीएसपी ने बताया कि रंगदारी में लिखी गई हैंडराइटिंग भी लेटर पैड पर लिखी हैंडराइटिंग से मिल रही है. इसके साथ ही इन लोगों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. आगे की कानूनी कार्रवाई कर आरोपियों को कार्ट के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार की जा रही है.

"बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल संचालक से 1 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी. इस मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों ने अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया है" -अमित कुमार, सदर डीएसपी, दरभंगा

रंगदारी नहीं मांगने पर जान से मारने की धमकी: दरअसल, यह पूरा मामला बहादुरपुर थाना क्षेत्र के तारालाही का है. यहां स्थित ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक से अपराधियों ने 5 नवंबर को पत्र और 18 नवंबर को दो बार फोन करके 1 लाख रुपये की मांग की. बदमाशों ने पीड़ित से धमकी देते हुए कहा कि जिस इलाके में तुम्हारा स्कूल है. वह इलाका हमारा है. अगर दो दिन के अंदर एक लाख रुपया नहीं दिए तो गोली मार देंगे. धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.