दरभंगा: बिहार (Bihar) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. तीन चरण का मतदान समाप्त हो गया है. आज तीसरे चरण के मतदान की मतगणना चल रहा है. वहीं अगले चरण के मतदान को लेकर तैयारियां जोरों पर है. चुनाव, मतदान और गांव की सरकार बनने के बाद भी बिहार में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां की जनता एक अदद सड़क तक के लिए तरस रही है. विकास के नाम पर वहां आज तक कोई भी चीज नहीं पहुंची.
ये भी पढ़ें:सातवें चरण में नये तरीके से होगी शिक्षकों की बहाली, मुखिया और सरपंच की नहीं होगी कोई भूमिका
ऐसा ही एक गांव दरभंगा जिले में है. जहां सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न तरह की योजनाएं गांव से काफी दूर है. जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के हर पट्टी पंचायत के सिनुआर गोपाल गांव की जनता आज भी सड़क के लिये तरस रही है. सड़क नहीं होने के कारण यहां के ग्रामीणों में काफी आक्रोश है. इस बार हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर यहां के मतदाताओं ने अपना रुख बना लिया है.
वार्ड स्तर तक विकास कार्य नहीं पहुंच पाना पंचायत के जनप्रतिनिधियों के लिए इस चुनाव की घड़ी में मुश्किल का सबब बनता जा रहा है. यहां के स्थानीय लोगों ने कहा कि कई बार स्थानीय मुखिया के यहां चक्कर लगाने के बाद भी आज तक इस मोहल्ले में ना तो सड़क बन पाई और न ही पक्की सड़क बन पायी है. इस गांव में आज तक खरंजा सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ है. जिसको लेकर लोगों में रोष है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में फूलवालों की कट रही है चांदी, खूब बिक रही है फूल माला