ETV Bharat / state

दरभंगा: चोरी की नीयत से घर में घुसा युवक, गृहस्वामी ने रंगे हाथ पकड़ा - लक्ष्मीसागर रोड नं-10

गृहस्वामी अशोक पासवान ने कहा कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया कि वह चोरी की नीयत से घर में घुसा था. इसलिए उसे समझाकर छोड़ दिया गया.

घर में घुसा युवक
घर में घुसा युवक
author img

By

Published : Apr 29, 2020, 7:13 PM IST

दरभंगा: जिले में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे युवक को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर रोड नं-10 की है. युवक ने स्वीकार किया कि वह नशा करता है. नशे के पैसे के लिए वह अपने इलाके में ही घुस गया था. लोगों ने उसकी पहचान कर उसे घंटों मोहल्ले में बिठाए रखा.

गांव का ही युवक निकला चोर
गृहस्वामी अशोक पासवान ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे घर में आवाज सुन कर उनकी नींद खुल गई. उन्होंने जब लाइट जला कर देखा तो नीचे चोर छिपा मिला. वह छत की तरफ से घर में घुसा था. सवेरे जब उससे पूछताछ हुई तो वह आस-पास का ही युवक निकला. उन लोगों ने आपस में बैठ कर निर्णय लिया कि इसे सुधरने का एक मौका दिया जाना चाहिए.

युवक को समझाकर छोड़ दिया गया
अशोक पासवान ने कहा कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया कि वह चोरी की नीयत से घर में घुसा था. इसलिए उसे समझाकर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि युवक ने चोरी स्वाकर ली है, इसलिए मामले को पुलिस में नहीं ले जाया जाया गया और युवक को छोड़ दिया गया है.

darbhanga
रंगे हाथों पकड़ा गया चोर

दरभंगा: जिले में चोरी की नीयत से एक घर में घुसे युवक को घर वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. घटना सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर रोड नं-10 की है. युवक ने स्वीकार किया कि वह नशा करता है. नशे के पैसे के लिए वह अपने इलाके में ही घुस गया था. लोगों ने उसकी पहचान कर उसे घंटों मोहल्ले में बिठाए रखा.

गांव का ही युवक निकला चोर
गृहस्वामी अशोक पासवान ने बताया कि बुधवार की सुबह साढ़े चार बजे घर में आवाज सुन कर उनकी नींद खुल गई. उन्होंने जब लाइट जला कर देखा तो नीचे चोर छिपा मिला. वह छत की तरफ से घर में घुसा था. सवेरे जब उससे पूछताछ हुई तो वह आस-पास का ही युवक निकला. उन लोगों ने आपस में बैठ कर निर्णय लिया कि इसे सुधरने का एक मौका दिया जाना चाहिए.

युवक को समझाकर छोड़ दिया गया
अशोक पासवान ने कहा कि आरोपी युवक ने स्वीकार किया कि वह चोरी की नीयत से घर में घुसा था. इसलिए उसे समझाकर छोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि युवक ने चोरी स्वाकर ली है, इसलिए मामले को पुलिस में नहीं ले जाया जाया गया और युवक को छोड़ दिया गया है.

darbhanga
रंगे हाथों पकड़ा गया चोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.