दरभंगा: बिहार के दरभंगा में लूट (theft in darbhanga) का मामला सामने आया है. बेखौफ तीन बदमाशों ने शनिवार की रात एक स्कूल में घुसकर फीस के तीन लाख रुपये लेकर रफ्फूचक्कर हो गये. ताजा मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र का है. बदमाश को कोई देख नहीं पाये. सभी सोये रहे और बदमाश एलियन की तरह चोरी कर भाग गये. लूटपाट की पूरी वारदात स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सभी बदमाशों का चेहरा ढ़का हुआ था. हाथ में पिस्तौल लहराकर स्कूल में घुसते दिखे. बदमाशों की हिमाकत देखिए स्कूल के अकाउंट सेक्शन की अलमारी को तोड़ डाला. उसमें रखे तीन लाख रुपये की चोरी कर आराम से चलते बने. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : दरभंगा में कार में रखा रुपयों से भरा बैग और ब्लूटूथ चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
जांच में जुटी पुलिस: घटना के संबंध में स्कूल के प्रबंधक ने विनोद मिश्रा ने बताया कि रविवार सुबह करीब पांच बजे विद्यालय परिसर स्थित मंदिर में पूजा करने पहुंचे. लेखापाल फूदन झा ने ताला टूटा देख इस बात की जानकारी मुझे दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मैं स्कूल पहुंचा और इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद तहकीकात के लिए थानाध्यक्ष अजित कुमार एवं डीएसपी बिरौल मनीष चंद्र चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना कर अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी की बात कर स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को अपने साथ ले गए.
'रविवार सुबह करीब पांच बजे विद्यालय परिसर स्थित मंदिर में पूजा करने पहुंचे. लेखापाल फूदन झा ने ताला टूटा देख इस बात की जानकारी मुझे दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा." -विनोद मिश्रा, स्कूल प्रबंधक
अलमारी तोड़कर तीन लाख रुपये की चोरी: घटना के संबंध में स्कूल के प्रबंधक ने विनोद मिश्रा ने बताया कि स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि तीन अपराधी रात के करीब 11 बजकर 14 मिनट में हथियार लेकर प्रवेश करते है और 11 बजकर 37 मिनट पर हाथ मे रुपया से भरा बैग लेकर निकल रहे है. इसी बीच बदमाशों ने अकाउंट सेक्शन का गेट व अलमारी तोड़कर तीन लाख रुपये की चोरी कर ली.