दरभंगाः भाजपा के पूर्व विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की कोरोना से मौत के बाद उनकी पुत्रवधू स्वर्णा सिंह ने गौड़ाबौराम विधानसभा से अपनी दावेदारी पेश की है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी उन पर भरोसा करती है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो का गांव को साकार करने का काम करुंगी.
स्वर्णा सिंह ने कहा कि उनके ससुर ने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत काम किया. लेकिन अभी भी उनके कुछ सपने अधूरे हैं. जिनके सपने को सच करना है और यहां की जनता को हम से काफी उम्मीदें हैं.
समाजसेविका के रूप में काम करने का है इरादा
भाजपा नेत्री स्वर्णा सिंह ने कहा कि यहां पर मैं समाजसेविका के रूप में उभरी हूं और लोगों ने हमें काफी पसंद किया है. लोगों के कहने पर ही मैं आगे बढ़ रही हूं. मेरे ससुर जी तो क्षेत्र की सेवा करते हुए नहीं रहे. लेकिन, मैं चाहती हूं कि उनका जो सपना था स्थानीय स्तर पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का मैं उसको पूरा करती रहूं. वहीं, उन्होंने कहा कि मेरा यही उद्देश्य है कि गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र को एक डेवलप क्षेत्र बनाएं
पार्टी और लोगों के विश्वास पर खड़ी उतरूंगी
वहीं, स्वर्णा सिंह ने ये भी कहा कि मेरे ससुर जी का पहला सपना था कि सभी बच्चे पढ़ें, बच्चे पढ़कर निकले और कुछ करें. उनका दूसरा सपना था कि औरतें घर से बाहर निकले और काम करें, समाज को विकसत करने में मददगार साबित हों. वहीं उन्होंने कहा कि मैं जानती हूं कि मैं बहुत अच्छे से यहां का विकास कर सकती हूं. मुझे यह एहसास है और लोगों का मुझ पर विश्वास है. जिसकी मैं अनदेखी नहीं कर सकती.