दरभंगाः एसएसपी बाबू राम के आवास पर तैनात एक सिपाही की मंगलवार को गोली लगने से संदेहास्पद मौत हो गई. लेकिन उसकी खुदकुशी की चर्चा है. घटना के बारे में पुलिस के अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रहे हैं.
गोली लगने के कारणों का पता नहीं
जानकारी के मुताबिक सिपाही की पहचान चिंटू कुमार पासवान के रूप में हुई है. वह अरवल जिले के माली गांव का रहने वाला था. उसकी 19 जून को शादी होने वाली थी. अभी इस बात का पता नहीं चल पा रहा है उसे गोली लगी है या उसने आत्महत्या की.
ये भी पढ़ेंः 45 साल बाद एलएसी पर झड़प, तीन शहीद, चीनी सैनिकों को भी नुकसान
गर्दन के नीचे लगी तीन गोली
इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है. जानकारों के अनुसार उसे गर्दन के नीचे तीन गोली लगी है. लोगों का कहना है कि आत्महत्या करने वाला कनपट्टी पर गोली मारता है और उसे तीन गोली मारने की जरूरत नहीं होती. हालांकि कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. लेकिन, कोई भी अधिकारी अभी इस मामले में कुछ भी नहीं बता रहा है.