दरभंगा: बिहार सरकार राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था के दुरुस्त होने को लेकर लाख दावे करती है. लेकिन धरातल पर स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेहाल है. जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र स्थित सीनूवाड़ा पंचायत के हिछौल में उप स्वास्थ्य केंद्र की हालात कई सालों से जर्जर है. लेकिन विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां विभाग की ओर से खानापूर्ति करने के लिए दिखावटी मरम्मती कार्य करवाया जाता है. यह उप स्वास्थ्य केंद्र काफी पुराना हो चुका है. इसलिए प्रखंड विकास पदाधिकारी से नए भवन निर्माण की मांग की गई है. लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
धरना प्रदर्शन की चेतावनी
इसके अलावा सीनूवाड़ा पंचायत के सरपंच नवीन कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी भवन का एक समय सीमा होता है. अब ये भवन जर्जर हो चुका है. यहां किसी भी वक्त कोई हादसा हो सकता है.
लेकिन इससे अनजान जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. अगर नए भवन निर्माण की अनुशंसा विभाग की ओर से नहीं की जाती है तो हम सब धरना प्रदर्शन करेंगे.