ETV Bharat / state

BAMS का परिणाम घोषित नहीं होने से नाराज छात्रों ने दिया धरना, पूछा- 'डॉक्टर बनें कि प्रदर्शनकारी?'

बीएएमएस का परिणाम घोषित नहीं किये जाने से दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान (Dayanand Ayurveda Medical College Siwan) के छात्र और छात्राओं में काफी नाराजगी है. सोमवार को उन्होंने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया और परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किये जाने की मांग की.

Students protest at Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University
दरभंगा में बीएएमएस के छात्रों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 6:07 PM IST

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) ने बीएएमएस का परिणाम घोषित नहीं किया है, जिससे छात्रों में काफी रोष है और वे लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से रिजल्ट घोषित किये जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे नाराज दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान के मेडिकल के छात्र और छात्राएं भारी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंची और जमकर प्रदर्शन (BAMS students protest in Darbhanga) किया.

ये भी पढ़ें- पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'हमें प्रदर्शन का शौक नहीं.. सरकार करे बहाली'

विश्वविद्यालय ने घोषित नहीं किया रिजल्ट: बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान के छात्रों की परीक्षा दिसंबर 2021 में विवि मुख्यालय दरभंगा सेंटर पर हुई थी. विश्वविद्यालय ने एक महीने के भीतर इनका रिजल्ट घोषित किये जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन रिजल्ट नहीं घोषित किया गया. छात्रों के द्वारा लगातार विवि से रिजल्ट घोषित करने की मांग की गयी, लेकिन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इससे नाराज छात्र सिवान से 300 किमी दूर विवि मुख्यालय दरभंगा आ गये और प्रदर्शन किया.

छात्रों का भविष्य दांव पर: प्रदर्शन कर रही दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान की छात्रा शिवा ने कहा कि वे लोग 2017-20 के छात्र हैं. कोरोना की वजह से उनका सत्र काफी देरी से चल रहा है. उनकी परीक्षा देरी से दिसंबर 2021 में ली गई. परीक्षा हुए चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक उनका रिजल्ट नहीं आया. इसकी वजह से उनका भविष्य दांव पर लगा है. प्रदर्शन कर रही छात्रा ने कहा कि जब तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं होता तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे और आमरण अनशन करेंगे.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों का बोलने से इंकार: बता दें कि दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि से संबद्ध एकमात्र कॉलेज हैं. जहां आयुर्वेद की पढ़ाई होती है. छात्रों का रिजल्ट क्यों रोका गया है, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.

ये भी पढ़ें- तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन, फुट ओवरब्रिज और आरओबी बनाने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

दरभंगा: कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय (Kameshwar Singh Darbhanga Sanskrit University) ने बीएएमएस का परिणाम घोषित नहीं किया है, जिससे छात्रों में काफी रोष है और वे लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन से रिजल्ट घोषित किये जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिससे नाराज दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान के मेडिकल के छात्र और छात्राएं भारी संख्या में विश्वविद्यालय पहुंची और जमकर प्रदर्शन (BAMS students protest in Darbhanga) किया.

ये भी पढ़ें- पटना में STET उतीर्ण अभ्यर्थियों का धरना, बोले- 'हमें प्रदर्शन का शौक नहीं.. सरकार करे बहाली'

विश्वविद्यालय ने घोषित नहीं किया रिजल्ट: बता दें कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय से संबद्ध दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान के छात्रों की परीक्षा दिसंबर 2021 में विवि मुख्यालय दरभंगा सेंटर पर हुई थी. विश्वविद्यालय ने एक महीने के भीतर इनका रिजल्ट घोषित किये जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन रिजल्ट नहीं घोषित किया गया. छात्रों के द्वारा लगातार विवि से रिजल्ट घोषित करने की मांग की गयी, लेकिन किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. इससे नाराज छात्र सिवान से 300 किमी दूर विवि मुख्यालय दरभंगा आ गये और प्रदर्शन किया.

छात्रों का भविष्य दांव पर: प्रदर्शन कर रही दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान की छात्रा शिवा ने कहा कि वे लोग 2017-20 के छात्र हैं. कोरोना की वजह से उनका सत्र काफी देरी से चल रहा है. उनकी परीक्षा देरी से दिसंबर 2021 में ली गई. परीक्षा हुए चार महीने बीत गए, लेकिन अब तक उनका रिजल्ट नहीं आया. इसकी वजह से उनका भविष्य दांव पर लगा है. प्रदर्शन कर रही छात्रा ने कहा कि जब तक उनका रिजल्ट घोषित नहीं होता तब तक वे आंदोलन करते रहेंगे और आमरण अनशन करेंगे.

विश्वविद्यालय के अधिकारियों का बोलने से इंकार: बता दें कि दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज सिवान कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि से संबद्ध एकमात्र कॉलेज हैं. जहां आयुर्वेद की पढ़ाई होती है. छात्रों का रिजल्ट क्यों रोका गया है, इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन और संबंधित अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आये.

ये भी पढ़ें- तारेगना रेलवे स्टेशन पर दैनिक यात्री संघ ने किया प्रदर्शन, फुट ओवरब्रिज और आरओबी बनाने की मांग

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.