ETV Bharat / state

दरभंगा में हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस पर पथराव, एक यात्री बुरी तरह घायल - Stone pelting on Howrah Raxaul Express

हावड़ा से रक्सौल तक चलनेवाली एक्प्रेस ट्रेन 13043 (Howrah Raxaul Express) पर पथराव की खबर सामने आई है. घटना में एक यात्री बुरी तरह घायल हो गया है. वहीं, पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर ट्रेन पर पथराव क्यों किया गया.

हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस पर पथराव
हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस पर पथराव
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 2:48 PM IST

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में हावड़ा-रक्सौल एक्प्रेस (Stone Pelting On Howrah Raxaul Express In Darbhanga) पर पथराव हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है. घटना उस समय हुई जब ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा के लिए खुली थी और कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी. ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर घायल यात्री मोहम्मद जुबैर का प्राथमिक इलाज किया गया. यात्री दरभंगा जिले के कमतौल के रहने वाले हैं. रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रेन के अंदर से पत्थर भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा

एसी सेकेंड क्लास बोगी का टूटा शीशाः घायल यात्री मोहम्मद जुबैर ने बताया कि वे एसी सेकेंड क्लास में हावड़ा से कमतौल तक की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर से खुलकर थोड़ा आगे बढ़ी थी उसी समय गाड़ी पर पथराव हुआ. एक बड़ा पत्थर ट्रेन की खिड़की पर लगा और खिड़की को तोड़ते हुए उनके मुंह में आकर लगा. जिससे उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रेन में उनका फर्स्ट एड किया गया है.

"हम खिड़की के सामने बैठकर बात कर रहे थे, जैसे ही गाड़ी समस्तीपुर से खुली थोड़े ही देर बाद एक बड़ा सा पत्थर शिशा तोड़ते हुआ अंदर आया और मेरे मुंह पर लगा. देखिये पत्थर भी यहीं पड़ा है"- मोहम्मद जुबैर, घायल यात्री

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, दरभंगा आरपीएफ के एसआई शिवकुमार ने बताया कि हावड़ा-रक्सौल ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली है. इसमें एक यात्री घायल हुए हैं, उनका इलाज दरभंगा में करने को कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि वे कमतौल जाकर अपना इलाज कराएंगे. इसलिए यहां उनका फर्स्ट एड किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच होगी.

दरभंगाः बिहार के दरभंगा में हावड़ा-रक्सौल एक्प्रेस (Stone Pelting On Howrah Raxaul Express In Darbhanga) पर पथराव हुआ है. जिसमें एक व्यक्ति को गंभीर चोट लगी है. घटना उस समय हुई जब ट्रेन समस्तीपुर से दरभंगा के लिए खुली थी और कुछ ही दूर आगे बढ़ी थी. ट्रेन के दरभंगा पहुंचने पर घायल यात्री मोहम्मद जुबैर का प्राथमिक इलाज किया गया. यात्री दरभंगा जिले के कमतौल के रहने वाले हैं. रेल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ट्रेन के अंदर से पत्थर भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ेंः बिहार में धू-धूकर जली डेमू ट्रेन, रक्सौल से नरकटियागंज जाने के दौरान हादसा

एसी सेकेंड क्लास बोगी का टूटा शीशाः घायल यात्री मोहम्मद जुबैर ने बताया कि वे एसी सेकेंड क्लास में हावड़ा से कमतौल तक की यात्रा कर रहे थे. ट्रेन जैसे ही समस्तीपुर से खुलकर थोड़ा आगे बढ़ी थी उसी समय गाड़ी पर पथराव हुआ. एक बड़ा पत्थर ट्रेन की खिड़की पर लगा और खिड़की को तोड़ते हुए उनके मुंह में आकर लगा. जिससे उनका चेहरा बुरी तरह जख्मी हो गया. ट्रेन में उनका फर्स्ट एड किया गया है.

"हम खिड़की के सामने बैठकर बात कर रहे थे, जैसे ही गाड़ी समस्तीपुर से खुली थोड़े ही देर बाद एक बड़ा सा पत्थर शिशा तोड़ते हुआ अंदर आया और मेरे मुंह पर लगा. देखिये पत्थर भी यहीं पड़ा है"- मोहम्मद जुबैर, घायल यात्री

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, दरभंगा आरपीएफ के एसआई शिवकुमार ने बताया कि हावड़ा-रक्सौल ट्रेन पर पथराव की जानकारी मिली है. इसमें एक यात्री घायल हुए हैं, उनका इलाज दरभंगा में करने को कहा गया लेकिन उन्होंने कहा कि वे कमतौल जाकर अपना इलाज कराएंगे. इसलिए यहां उनका फर्स्ट एड किया गया है. उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच होगी.

Last Updated : Jul 7, 2022, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.