दरभंगाः जिले में राज्य का पहला और सबसे बड़ा सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगने वाला है. बंगाली टोला स्थित विद्युत अंचल के कार्यपालक अभियंता कार्यालय परिसर में करीब 4 हेक्टेयर रकबा वाले पोखर में प्लांट को स्थापित किया जाएगा. इसका निर्माण ब्रेडा कंपनी करेगी.
सात हजार सोलर प्लेट लगाकर दो मेगावाट बिजली का उत्पादन
सौर ऊर्जा प्लांट के निर्माण में लगभग 10 से 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. जिसमें सात हजार सोलर प्लेट लगाकर दो मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा. ब्रेडा ने विभिन्न प्रखंडों के 18 बोरिंग में सोलर पंप, 78 घरों में 1 किलो वाट सौर ऊर्जा कनेक्शन और मुख्यमंत्री नवीन और नवीकरण ऊर्जा के तहत 49 बोरिंगो में कनेक्शन दिया है.
वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को किया जा रहा विकसित
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन ने बताया कि जल संकट को देखते हुए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को विकसित किया जा रहा है. ये जल जीवन हरियाली अभियान का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत प्रथम चरण में सभी सरकारी और निजी कार्यालय संस्थानों के छत पर ऊर्जा प्लांट स्थापित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि तीन से चार महीनों के अंदर ये शुरू हो जाएगा.