ETV Bharat / state

वर्दी का रौब दिखाकर वसूली और लोगों से मारपीट करना ASI को पड़ा महंगा, SSP ने अनुशासनात्मक कार्रवाई का दिया निर्देश

एसएसपी बाबू राम ने कहा कि युवक को बेवजह प्रताड़ित करने के मामले में युवक और उसकी पत्नी को बुलाकर उनकी शिकायत सुनी गई. हालांकि सब्जी वसूली का आरोप लगाने वाले लोग इस दौरान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि एएसआई ने युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर न तो कोई स्टेशन डायरी लिखी है और न ही थानाध्यक्ष को जानकारी दी है.

-on-asi
-on-asi
author img

By

Published : May 14, 2020, 4:02 PM IST

दरभंगाः जिले में वर्दी का रौब दिखा कर एक युवक को प्रताड़ित करना और गश्ती के दौरान ठेले वालों से जबरन सब्जी वसूलना विवि थाना के एक एएसआई को महंगा पड़ गया. एसएसपी बाबू राम ने विवि थाना पहुंच कर शिकायतकर्ताओं और एएसआई की मौजूदगी में खुली सुनवाई की. इस दौरान एएसआई बार-बार माफी मांगते रहे और ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात दोहराते रहे. लेकिन एसएसपी ने उनकी एक न सुनी. आखिरकार एएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया.

वसूली और लोगों से मारपीट करना ASI को पड़ा महंगा
दरअसल विवि थाना क्षेत्र के चूना भट्ठी इलाके की एक महिला ने विवि थाना पुलिस को एएसआई डीके तिवारी के खिलाफ शिकायत की थी कि वे उसके पति को बिना वजह मारते-पीटते हैं. जबकि कादिराबाद चौक के कुछ सब्जी विक्रेताओं की शिकायत थी कि एएसआई ठेले पर से जबरन सब्जी उठा लेते हैं और पुलिस की गाड़ी में लाद कर चलते बनते हैं. इसी को लेकर एसएसपी जांच करने पहुंचे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट
एसएसपी नेअनुशासनात्मक कार्रवाई का दिया निर्देशएसएसपी बाबू राम ने कहा कि युवक को बेवजह प्रताड़ित करने के मामले में युवक और उसकी पत्नी को बुलाकर उनकी शिकायत सुनी गई. हालांकि सब्जी वसूली का आरोप लगाने वाले लोग इस दौरान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि एएसआई ने युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर न तो कोई स्टेशन डायरी लिखी है और न ही थानाध्यक्ष को जानकारी दी है. इन्होंने खुद से प्रताड़ित करने की कार्रवाई की है. एएसआई का चरित्र संदेहास्पद लग रहा है. इसलिए इन्हें लाइन हाजिर किया जा रहा है. साथ ही इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

दरभंगाः जिले में वर्दी का रौब दिखा कर एक युवक को प्रताड़ित करना और गश्ती के दौरान ठेले वालों से जबरन सब्जी वसूलना विवि थाना के एक एएसआई को महंगा पड़ गया. एसएसपी बाबू राम ने विवि थाना पहुंच कर शिकायतकर्ताओं और एएसआई की मौजूदगी में खुली सुनवाई की. इस दौरान एएसआई बार-बार माफी मांगते रहे और ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात दोहराते रहे. लेकिन एसएसपी ने उनकी एक न सुनी. आखिरकार एएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया.

वसूली और लोगों से मारपीट करना ASI को पड़ा महंगा
दरअसल विवि थाना क्षेत्र के चूना भट्ठी इलाके की एक महिला ने विवि थाना पुलिस को एएसआई डीके तिवारी के खिलाफ शिकायत की थी कि वे उसके पति को बिना वजह मारते-पीटते हैं. जबकि कादिराबाद चौक के कुछ सब्जी विक्रेताओं की शिकायत थी कि एएसआई ठेले पर से जबरन सब्जी उठा लेते हैं और पुलिस की गाड़ी में लाद कर चलते बनते हैं. इसी को लेकर एसएसपी जांच करने पहुंचे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट
एसएसपी नेअनुशासनात्मक कार्रवाई का दिया निर्देशएसएसपी बाबू राम ने कहा कि युवक को बेवजह प्रताड़ित करने के मामले में युवक और उसकी पत्नी को बुलाकर उनकी शिकायत सुनी गई. हालांकि सब्जी वसूली का आरोप लगाने वाले लोग इस दौरान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि एएसआई ने युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर न तो कोई स्टेशन डायरी लिखी है और न ही थानाध्यक्ष को जानकारी दी है. इन्होंने खुद से प्रताड़ित करने की कार्रवाई की है. एएसआई का चरित्र संदेहास्पद लग रहा है. इसलिए इन्हें लाइन हाजिर किया जा रहा है. साथ ही इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.