दरभंगाः जिले में वर्दी का रौब दिखा कर एक युवक को प्रताड़ित करना और गश्ती के दौरान ठेले वालों से जबरन सब्जी वसूलना विवि थाना के एक एएसआई को महंगा पड़ गया. एसएसपी बाबू राम ने विवि थाना पहुंच कर शिकायतकर्ताओं और एएसआई की मौजूदगी में खुली सुनवाई की. इस दौरान एएसआई बार-बार माफी मांगते रहे और ऐसी गलती दोबारा नहीं करने की बात दोहराते रहे. लेकिन एसएसपी ने उनकी एक न सुनी. आखिरकार एएसआई को एसएसपी ने लाइन हाजिर करते हुए उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया.
वसूली और लोगों से मारपीट करना ASI को पड़ा महंगा
दरअसल विवि थाना क्षेत्र के चूना भट्ठी इलाके की एक महिला ने विवि थाना पुलिस को एएसआई डीके तिवारी के खिलाफ शिकायत की थी कि वे उसके पति को बिना वजह मारते-पीटते हैं. जबकि कादिराबाद चौक के कुछ सब्जी विक्रेताओं की शिकायत थी कि एएसआई ठेले पर से जबरन सब्जी उठा लेते हैं और पुलिस की गाड़ी में लाद कर चलते बनते हैं. इसी को लेकर एसएसपी जांच करने पहुंचे थे.