दरभंगा: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मीर शिकार टोला और शोभन गांव को सील कर दिया. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने सीले किए गए इलाके का निरीक्षण कर वहां के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए.
सील एरिया में डोर टू डोर स्क्रीनिंग
जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिलेवासियों में दहशत का माहौल है. वहीं, लोग खुद अपने माेहल्ले काे सील करते हुए अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. इसके अलावे जिला प्रशासन की ओर से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करवाई जा रही है.
'स्थानीय लोगों की मिल रही है मदद'
निरीक्षण करने गए एसएसपी बाबू राम ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद पूरे मोहल्ले को सील कर दिया गया है. मोहल्ले को सील करने और वहां, विधि व्यवस्था बनाए रखने में स्थानीय जनप्रतिनिधि और मोहल्ले वासियों का काफी सहयोग मिल रहा है. सभी लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं, स्थानीय वार्ड पार्षद इस एरिया में रहने वाले लोगों को जरूरी सामान उपलब्ध करवा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि पुरे इलाके की निगरानी सीसीटवी कैमरे से की जा रही है.
जिले में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज
बता दें कि 22 अप्रैल की रात्रि एक युवक दिल्ली से अपना इलाज करवा कर एम्बुलेंस से अपना गांव शोभन पहुंचा. जिसके अगले दिन वो रिक्शा पर सवार होकर दरभंगा नगर निगम स्थित मकान पहुंचा. उस व्यक्ति का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके और रिक्शे वाले के सम्पर्क में आए सभी 13 लोगों को पहचान कर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. जिसमें से 4 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद जिला प्रशासन ने शोभना गांव सहित 3 किलोमीटर के एरिया को सीले कर दिया.