दरभंगा: जिले के नगर थाना क्षेत्र के सोनापत मोहल्ला में 24 दिसम्बर को चोरों ने बंद व्यवसायी के घर को निशाना बनाया था. इसके साथ ही नकदी सहित 45 लाख के जेवर की चोरी कर ली गई थी. जिसका खुलासा न होने पर नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
लाखों की हुई थी चोरी
इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है की पीड़ित व्यवसायी विनोद पोद्दार 21 दिसम्बर को अपने परिवार के साथ गंगटोक घूमने के लिए गए हुए थे. वहीं, 24 दिसम्बर की शाम जब वे लोग घर लौटे तो स्तब्ध रह गए. घर के अंदर जाने वाला दरवाजा टूटा हुआ था. इसके साथ ही घर के अंदर रखे लकड़ी के चार और लोहे के दो आलमीरा टूटी हुई थी. इसके साथ ही सभी समान फर्श पर बिखरा हुआ था. घर में रखे नकदी के साथ-साथ जेवरात भी गायब थे.
नगर थानाध्यक्ष निलंबित
इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को 48 घंटों का समय दिया था. लेकिन समय सीमा बीतने के बावजूद भी किसी प्रकार का कोई खुलासा नहीं हुआ. वहीं, एसएसपी बाबू राम ने कार्य में लापरवाही और उदासीनता बरतने के आरोप में नगर थानाध्यक्ष अजीत कुमार को निलंबित कर दिया गया.
नकदी समेत 45 लाख के जेवर ले गए चोर
इस चोरी की घटना के बाद पीड़ित व्यवसायी विनोद पोद्दार ने इस घटना की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. जिसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने नगर थाना में नकदी सहित 45 लाख के जेवर की चोरी का आवेदन दिया था. जिसमे 65 हजार रुपये नकद, हीरे की 6 चुड़ी, 5 अंगुठी, 5 पेन्डेन्ट, 2 कान का और साथ ही सात चुड़ी समेत सोने के अन्य जेवरात के चोरी होने का मामला दर्ज कराया था.