दरभंगा: नाबालिग पीड़िता और एक अन्य पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर एपवा और इंसाफ मंच ने धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के भीतर सभी अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे नहीं भेजती तो एनएच पर चक्का जाम किया जाएगा.
एनडीए सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं
वहीं, धरना पर बैठे आंदोलनकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि एनडीए की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उन्हीं के राज में लगातार महिलाओं पर छेड़खानी और अत्याचार की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. अभिषेक ने कहा कि पहली बार ऐसी सरकार बनी है, जो अपराधियों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि नाबालिग के साथ हुए छेड़खानी की घटना के आरोपी कोे सरकारी तंत्र बचाने की कोशिश कर रही है. वहीं, पीड़ित पर न्याय के बदले दबाव बनाया जा रहा है, जो काफी निंदनीय है.
3 दिनों में नहीं हुई गिरफ्तारी तो NH करेंगे जाम
धरना पर बैठे नेयाज अहमद ने कहा कि छेड़खानी की घटना को लेकर पक्ष और विपक्ष राजनीति कर रही है. लेकिन एपवा और इंसाफ मंच पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रही है. इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम मांग करने आए हैं कि दोनों कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द की जाए. वहीं, उन्होंने कहा कि इस घटना की जानकारी दरभंगा के उच्च अधिकारी को देने के बावजूद भी आज तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अगर तीन दिन के अंदर दोनों कांड के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमलोग एनएच को जाम करेंगे. जिसकी सारी जवाबदेही दरभंगा पुलिस प्रशासन की होगी.