ETV Bharat / state

दरभंगाः चूल्हे की चिंगारी में छह आशियाने जलकर राख, पीड़ित परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट - लॉक डाउन

अगलगी के बाद ग्रामीण ने पंप सेट चला कर किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक छह घर जल कर राख हो चुके थे.

darbhanga
छह घर जल कर राख
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 8:30 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लगाया गया है. इसके कारण दाने-दाने को मोहताज गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, पछुआ हवा के कारण बढ़ रही अगलगी की घटनाओं ने किसान-मजदूरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कहीं फसल जल रही है तो कहीं घर.

गुरुवार को बिरौल थाना क्षेत्र के कमरकला पंचायत अंतर्गत कालाडीह गांव में आग लग गई. जिसके कारण छह घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर से छोटी सी चिनगारी निकली. पछुआ हवा के कारण चिंगारी थोड़ी ही देर में भीषण आग का रूप ले लिया. ग्रामीणों ने पंप सेट चला कर किसी तरह आग को पूरे गांव में फैलने से रोक दिया. देखते ही देखते गरीबों की बस्ती के छह घर जल गए.

darbhanga
आग बुझाते ग्रामीण

पीड़ित के सामने खाने का संकट
इस अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े और नकद पैसे जल कर राख हो गए. ऐसे में पीड़ित परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट भी उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बिरौल बीडीओ और सीओ को इस अगलगी की सूचना दी. प्रशासन ने तत्काल पीड़ितों को राहत सामग्री और पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराने की बात कही है.

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लॉक डाउन लगाया गया है. इसके कारण दाने-दाने को मोहताज गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. वहीं, पछुआ हवा के कारण बढ़ रही अगलगी की घटनाओं ने किसान-मजदूरों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. कहीं फसल जल रही है तो कहीं घर.

गुरुवार को बिरौल थाना क्षेत्र के कमरकला पंचायत अंतर्गत कालाडीह गांव में आग लग गई. जिसके कारण छह घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान एक घर से छोटी सी चिनगारी निकली. पछुआ हवा के कारण चिंगारी थोड़ी ही देर में भीषण आग का रूप ले लिया. ग्रामीणों ने पंप सेट चला कर किसी तरह आग को पूरे गांव में फैलने से रोक दिया. देखते ही देखते गरीबों की बस्ती के छह घर जल गए.

darbhanga
आग बुझाते ग्रामीण

पीड़ित के सामने खाने का संकट
इस अगलगी में घर में रखा अनाज, कपड़े और नकद पैसे जल कर राख हो गए. ऐसे में पीड़ित परिवारों के सामने खाने-पीने का संकट भी उत्पन्न हो गया है. ग्रामीणों ने बिरौल बीडीओ और सीओ को इस अगलगी की सूचना दी. प्रशासन ने तत्काल पीड़ितों को राहत सामग्री और पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.