ETV Bharat / state

दरभंगाः LNMU में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया शुरू, 23 नवंबर को होगा चुनाव

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 10:17 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:49 AM IST

ललित नारायण मिथिला विवि में सीनेट का चुनाव 23 नवंबर को होगा. चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है.

23 नवंबर को होगा चुनाव

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि की सीनेट के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों का वार्षिक चुनाव 23 नवंबर को होगा. इसके तहत 15 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें कॉलेजों को तीन वर्गों ए, बी और सी में बांटा गया है. वर्ग ए में 3 सीटें हैं. बी वर्ग में सबसे अधिक 9 सीटें हैं. वहीं, सी वर्ग में कुल 3 सीटें हैं.

नामांकन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर ​​​​​​​
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी. जबकि 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. करीब एक महीना का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा. 23 नवंबर को मतदान होगा. 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे. मंगलवार तक दो प्रत्याशियों विजय कुमार झा और राम सुभग चौधरी ने नामांकन दाखिल किया था.

एलएन एमयू में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया शुरू

अनुदान के लिए आंदोलन
प्रत्याशी राम सुभग चौधरी ने कहा कि वे 2014 में सीनेट सदस्य रह चुके है. वे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के हित के लिए आवाज उठाते आए हैं. चाहे नियुक्ति सेवा स्थायी करने के लिए लड़ाई हो या अनुदान के लिए आंदोलन, हमेशा सबके साथ रहे हैं. इस बार अगर वो जीते तो संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आंदोलन करेंगे.

दरभंगाः ललित नारायण मिथिला विवि की सीनेट के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों का वार्षिक चुनाव 23 नवंबर को होगा. इसके तहत 15 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें कॉलेजों को तीन वर्गों ए, बी और सी में बांटा गया है. वर्ग ए में 3 सीटें हैं. बी वर्ग में सबसे अधिक 9 सीटें हैं. वहीं, सी वर्ग में कुल 3 सीटें हैं.

नामांकन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर ​​​​​​​
चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है. नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी. जबकि 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. करीब एक महीना का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा. 23 नवंबर को मतदान होगा. 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे. मंगलवार तक दो प्रत्याशियों विजय कुमार झा और राम सुभग चौधरी ने नामांकन दाखिल किया था.

एलएन एमयू में सीनेट चुनाव की प्रक्रिया शुरू

अनुदान के लिए आंदोलन
प्रत्याशी राम सुभग चौधरी ने कहा कि वे 2014 में सीनेट सदस्य रह चुके है. वे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के हित के लिए आवाज उठाते आए हैं. चाहे नियुक्ति सेवा स्थायी करने के लिए लड़ाई हो या अनुदान के लिए आंदोलन, हमेशा सबके साथ रहे हैं. इस बार अगर वो जीते तो संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आंदोलन करेंगे.

Intro:दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विवि की सीनेट के लिए शिक्षक प्रतिनिधियों का वार्षिक चुनाव 23 नवंबर को होगा। इसके तहत 15 सीटों पर चुनाव होना है। इनमें कॉलेजों को तीन वर्गों ए, बी और सी में बांटा गया है। वर्ग ए में 3 सीटें हैं जिनमें एक-एक सीट एससी, एसटी और सामान्य के लिए सुरक्षित है। बी वर्ग में सबसे अधिक 9 सीटें है जिनमें एससी-1, एसटी-1, ओबीसी- 2 और सामान्य वर्ग के लिए 5 सीटें आरक्षित हैं। जबकि सी वर्ग कुल 3 सीटें हैं जिनमें ओबीसी के लिए एक और सामान्य के लिए 2 सीटें आरक्षित हैं।


Body:चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर को होगी जबकि 23 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। करीब एक महीना का समय चुनाव प्रचार के लिए मिलेगा। 23 नवंबर को मतदान होगा। 26 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी और उसी दिन परिणाम घोषित होंगे। मंगलवार तक दो प्रत्याशियों विजय कुमार झा और राम सुभग चौधरी ने नामांकन दाखिल किया था।


Conclusion:प्रत्याशी राम सुभग चौधरी ने कहा कि वे 2014 में सीनेट सदस्य रह चुके हैं। वे संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के हित के लिए आवाज़ उठाते आये हैं। चाहे नियुक्ति, सेवा स्थायी करने के लिए लड़ाई हो या अनुदान के लिए आंदोलन, वे हमेशा इनके साथ रहे हैं। इस बार अगर वे जीतते हैं तो संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के लिए आंदोलन करेंगे।

बाइट 1- राम सुभग चौधरी, सीनेट चुनाव प्रत्याशी

विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.