दरभंगा: जिले में 500 से ज्यादा टेस्ट ट्यूब बेबी की सफलता के बाद मेट्रो आईवीएफ अस्पताल ने सेमिनार का आयोजन किया. जिसमें देश-विदेश के टेस्ट ट्यूब बेबी एक्सपर्ट डॉक्टरों ने भाग लिया. लोगों के बीच डॉक्टरों ने अपना अनुभव साझा किया.
वहीं आयोजक रूही यासमीन ने कहा कि 4 साल के अंदर दरभंगा जिले में 500 से ज्यादा टेस्ट ट्यूब बेबी का सफलतापूर्वक डिलीवरी कराया गया है. इसके अलावा 1200 से अधिक टेस्ट ट्यूब बेबी प्रोसेस में है.
4 साल पहले टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खोला
डॉ. रूही यासमीन ने बताया कि आज से 4 साल पहले हम लोगों ने इस रिमोट एरिया में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर खोला था. खुलने के समय बहुत सारे लोगों ने इसका विरोध भी किया. लेकिन हम लोगों ने इसकी परवाह न करते हुए दिन-रात एक कर इस काम को आगे बढ़ाया. इसके बाद आज हम लोगों ने 500 से अधिक टेस्ट ट्यूब बेबी का डिलीवरी करवाई है.
सरोगेसी के माध्यम से भी होती है डिलीवरी
रूही यास्मीन ने कहा कि इस रिमोट एरिया में बहुत ही कम खर्च में इस काम को पूरा किया है. उन्होंने कहा कि यहां पर रहने वाले लोग काफी गरीब हैं. जिनके पास इतने रुपये नहीं होते कि वे कहीं बाहर जाकर इलाज करवा सकें. गरीब लोगों की गोद में बच्चे को भर देना, इससे ज्यादा खुशी की बात और कुछ नहीं हो सकती है. साथ ही कहा कि यहां पर हम लोगों ने न सिर्फ टेस्ट ट्यूब बेबी बल्कि, सरोगेसी के माध्यम से भी डिलीवरी कराने का काम किया है.