ETV Bharat / state

दरभंगा: थाना में नष्ट की गई 1,673 लीटर शराब, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई - Darbhanga

थाना के बाहरी परिसर में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया. जिसमें शराब की बोतलें डाली गईं और फिर जेसीबी से उन्हें क्रश किया गया. उसके बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया.

नष्ट की गई जब्त शराब
नष्ट की गई जब्त शराब
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 11:41 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 2:02 PM IST

दरभंगा: उत्पाद विभाग की ओर से विभिन्न मामलों में जब्त 1,673 लीटर देसी-विदेशी शराब को डीएम के आदेश पर नष्ट किया गया. ललित नारायण मिथिला विवि प्रांगण थाना में गुरुवार को सदर सीओ की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के समय सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना, सीआई विनय कुमार ठाकुर और विवि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह समेत पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.

मालखाना से निकालकर की गई गिनती
मिली जानकारी के अनुसार शराब को नष्ट करने के लिए थाना के बाहरी परिसर में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया. जिसमें शराब की बोतलें डाली गईं और फिर जेसीबी से उन्हें क्रश किया गया. उसके बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया. बता दें कि दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में सर्वप्रथम जब्त शराब को मालखाना से निकालकर गिनती किया गया. इसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मियों और पुलिस जवानों ने देसी पाउच को ब्लेड से काटकर गड्ढे में डाल दिया. वहीं, विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतल को तोड़कर गड्ढे में गिरा दिया गया. शराब नष्ट कराने का कार्य शुरू होते ही देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'न्यायालय को भेजी जाएगी कार्रवाई की रिपोर्ट'
विवि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर विभिन्न मामलों में जब्त किए देसी और विदेशी शराब को नष्ट कराया गया है. ये शराब थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पकड़ी गई थी. शराब का अवैध धंधा को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि ये शराब वर्ष 2019 में थाना क्षेत्र में दर्ज 9 कांडों के तहत जब्त की गई थी. कानून के अनुसार इसे सदर सीओ की मौजूदगी में नष्ट किया गया है. न्यायालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.



दरभंगा: उत्पाद विभाग की ओर से विभिन्न मामलों में जब्त 1,673 लीटर देसी-विदेशी शराब को डीएम के आदेश पर नष्ट किया गया. ललित नारायण मिथिला विवि प्रांगण थाना में गुरुवार को सदर सीओ की मौजूदगी में नष्ट किया गया. इस कार्रवाई के समय सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना, सीआई विनय कुमार ठाकुर और विवि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह समेत पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे.

मालखाना से निकालकर की गई गिनती
मिली जानकारी के अनुसार शराब को नष्ट करने के लिए थाना के बाहरी परिसर में एक बड़ा गड्ढा खोदा गया. जिसमें शराब की बोतलें डाली गईं और फिर जेसीबी से उन्हें क्रश किया गया. उसके बाद गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया. बता दें कि दोनों अधिकारियों की मौजूदगी में सर्वप्रथम जब्त शराब को मालखाना से निकालकर गिनती किया गया. इसके बाद उत्पाद विभाग के कर्मियों और पुलिस जवानों ने देसी पाउच को ब्लेड से काटकर गड्ढे में डाल दिया. वहीं, विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब की बोतल को तोड़कर गड्ढे में गिरा दिया गया. शराब नष्ट कराने का कार्य शुरू होते ही देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'न्यायालय को भेजी जाएगी कार्रवाई की रिपोर्ट'
विवि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर विभिन्न मामलों में जब्त किए देसी और विदेशी शराब को नष्ट कराया गया है. ये शराब थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पकड़ी गई थी. शराब का अवैध धंधा को रोकने के लिए उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. धंधेबाजों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सदर सीओ अरुण कुमार सक्सेना ने बताया कि ये शराब वर्ष 2019 में थाना क्षेत्र में दर्ज 9 कांडों के तहत जब्त की गई थी. कानून के अनुसार इसे सदर सीओ की मौजूदगी में नष्ट किया गया है. न्यायालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी.



Last Updated : Mar 5, 2020, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.