दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान दरभंगा जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में हो रहा है. जिसमें कुशेश्वरस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर और दरभंगा शामिल है. मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते दिखे.
शांतिपूर्ण माहौल में मतदान
अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. जहां स्थानीय जिला पुलिस बल के साथ केंद्रीय पुलिस बल की चाक-चौबंद सुरक्षा नजर आई. बताया जा रहा है कि इस साल अलीनगर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव त्रिकोणीय होता दिख रहा है.
पुरानी पार्टी ने की थी बेईमानी
मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे राजद के उम्मीदवार विनोद मिश्र ने बताया कि पुरानी पार्टी ने मेरे साथ बेईमानी की. राजद से मुझे टिकट मिला तो दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं का मुझे समर्थन मिल रहा है. वहीं, जाप के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार के चुनाव में युवाओं का मूड है और युवा किसे पसंद करेंगे वह सभी लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि मेरा चुनाव अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास और मिथिला मैथिली के लिए है.