दरभंगा: जिले में कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने से पहले दरभंगा नगर निगम प्रशासन काफी सजग दिख रहा है. नगर निगम के द्वारा शहर के कई प्रमुख जगहों पर सेनेटाइज कक्ष का निर्माण करवाया गया. लेकिन देख रेख के अभाव में लहेरियासराय टावर स्थित सेनेटाइज कक्ष पिछले तीन दिनों से खराब पड़े हैं. जिसके कारण इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों और उनके वाहन फिलहाल सेनेटाइज नहीं हो रहे हैं.
सेनेटाइज कक्ष लोगों को मुंह चिढ़ाने का कर रहा है काम
दरअसल, दरभंगा नगर निगम शहरवारियो को संक्रमण से बचाव के लिए शहर के चार जगहों पर सेनेटाइज कक्ष का निर्माण करवाया था. जिसका मुख्य उदेश्य था की इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोग वाहन के साथ स्वतः सेनेटाइज हो जायेगे. लेकिन नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर के सड़कों पर बने सेनेटाइज कक्ष लोगों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है, जबकि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इस तरह की व्यवस्था आवश्यक माना जा रहा है.
शोभा का वस्तु बना निगम का सेनेटाइज कक्ष
स्थानीय बैधनाथ झा ने कहा की दरभंगा नगर निगम काम तो करती है, लेकिन लेट से शुरू करती है और बहुत जल्द ही उसका काम समाप्त हो जाता है. दरभंगा नगर निगम के द्वारा जब सेनेटाइज कक्ष की शुरुआत की गई, तब लोग खुद और अपने वाहन को सेनेटाइज करके आते और जाते थे. लेकिन अब यह सिर्फ दिखाने के लिए रह गया है. शुरू होने के बाद दो तीन दिन तक बढ़िया से चला और लोगों ने इसका फायदा भी उठाया. लेकिन खराब होने के बाद जो बंद हुआ फिर शुरू नहीं हुआ.