दरभंगाः अलीनगर प्रखंड के हरसिंहपुर पंचायत के कीरतपुर गांव में बालू लदा एक ट्रक सड़क किनारे गढ्ढे में गिर गया. बारिश के कारण सड़क पर फिसलन बनी हुई थी. जिस कारण यह घटना हुई. यह ट्रक बेनीपुर से अलीनगर जा रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को ट्रक से निकाला और उनकी जान बचाई.
सड़क किनारे गढ्ढे में पलटा ट्रक
वहीं, स्थानीय आशुतोष कुमार ने बताया कि बालू लदा ट्रक बेनीपुर से चल कर अलीनगर जा रहा था. जिस सड़क से ट्रक गुजर रहा था. वह सड़क काफी संकरी है और बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन हो जाती है. जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. ग्रामीणों की तत्परता से ट्रक के ड्राइवर और क्लीनर की जान बच गई.
स्थानीय लोगों ने बचाई ड्राइवर और क्लीनर की जान
बता दें कि जिले का ये सुदूर इलाका काफी पिछड़ा हुआ है. ग्रामीण इलाकों की कौन कहे यहां की मुख्य सड़कें भी काफी संकरी और खस्ताहाल हैं. जिसकी वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. इनमें जान-माल का नुकसान होता है.
![balu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7790501_51_7790501_1593241262176.png)