दरभंगा: समस्तीपुर के सांसद रामचंद्र पासवान को अपने विकास कार्यों पर कम, इस बार भी मोदी के नाम पर जीत की उम्मीद ज्यादा है. रामचंद्र पासवान लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के भाई हैं. उनके समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में दरभंगा जिले के दो विधानसभा क्षेत्र हायाघाट और कुशेश्वर स्थान आते हैं. यहां के लोगों की पुरानी शिकायत है कि सांसद उनकी समस्याएं नहीं सुनते हैं.
रामचंद्र पासवान से जब यह पूछा गया कि क्षेत्र के लोग आपको क्यों वोट करें तो विकास के काम गिनाने के बजाए वे मोदी के नाम पर वोट देने की बात कहने लगे. उन्होंने कहा कि देश में मोदी और बिहार में नीतीश कुमार के विकास की वजह से लोगों को एनडीए के प्रत्याशियों को जिताना चाहिए. उनसे जब पूछा गया कि लोगों की शिकायत है कि आप क्षेत्र में नहीं आते तो उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को तो चुनाव के समय में ही बोलने का मौका मिलता है, उसके बाद तो हम नेता लोग ही बोलते हैं. शिकायत के बावजूद कार्यकर्ता हर बार उन्हीं को जिता कर भेजते हैं.
कुशेश्वर स्थान है रामविलास पासवान का ननिहाल
बता दें कि कुशेश्वर स्थान और हायाघाट बेहद पिछड़े क्षेत्र हैं. यहां न तो ढंग की सड़क है और न ही बिजली और पेयजल की सुविधा है. कुशेश्वर स्थान रामविलास पासवान का ननिहाल है. पासवान ने यहीं रहकर अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण की थी. यहीं से उनकी राजनीति की शुरुआत भी हुई, लेकिन यह इलाका बिहार के सबसे पिछड़े इलाकों में गिना जाता है.