दरभंगाः कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर 24 जनवरी को रालोसपा की ओर से शिक्षा और रोजगार के सवाल पर सभी सरकारी विद्यालयों पर मानव कतार बनाई जाएगी. जिसकी सफलता को लेकर मंगलवार को रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली पोलो फिल्ड से निकलकर शहर के विभिन्न चौक चौराहे से होते हुए लहेरियासराय पहुंचा.
लोगों से मानव कतार में भाग लेने की अपील
शिक्षा और रोजगार के सवाल पर रालोसपा की ओर से 24 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों के सामने सुबह 11 बजकर 30 मिनट से लेकर 12 बजे तक मानव कतार बनाने का फैसला लिया गया है. जिसको लेकर मंगलवार को रालोसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुशवाहा के नेतृत्व में एक साइकिल रैली निकाली गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से किये गए वादे को याद दिलाते हुए, सरकार के खिलाफ बन रहे मानव कतार में भाग लेने की अपील की.
ये भी पढ़ेंः 9 राज्यों के लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों का सम्मेलन, परीक्षा के पैटर्न पर हुई खास चर्चा
रालोसपा बनाएगी 'मानव कतार'
राजीव कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के आह्वान पर 24 जनवरी को राज्य के सभी स्कूलों में मानव कतार बनाने का फैसला लिया गया है. जिसको लेकर मंगलवार को हमने साइकिल रैली निकालते हुए लोगों को जागरूक किया. वहीं, उन्होंने कहा कि हमारे नेता का निर्णय सड़क पर मानव कतार लगाने का नहीं है. हमारे नेता का निर्णय, विद्यालय पर मानव कतार लगाने का है, ताकि 24 तारीख को विद्यालय पर ही मानव कतार लगाकर लोगों को जागरूक किया जा सके.