दरभंगा : बिहार अब चुनावी मोड में दिखने लगा है. मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने कोरोना महामारी में आम जनता को हुई परेशानी और प्रवासी मजदूरों के दर्द को मुद्दा बना कर अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी है. आरजेडी कार्यकर्ता किसी न किसी बहाने क्षेत्र में घूम कर मुद्दे उठाने लगे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र के अतरबेल गांव में आरजेडी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष मो. कलाम लालू-राबड़ी, तेजस्वी-तेज प्रताप समेत पार्टी के सभी बड़े नेताओं की तस्वीरों से पटा सैनिटाइजेशन वाहन लेकर पहुंचे. वहां उन्होंने खुद ही ट्रैक्टर चलाकर घरों को सैनिटाइज किया.
गांवों को करेंगे सैनिटाइज
आरजेडी के पूर्व युवा जिलाध्यक्ष मो. कलाम ने कहा कि ये सरकार की विफलता ही है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. जाले विधानसभा क्षेत्र में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होंने कहा कि जाले के विधायक दिल्ली के रेड जोन से आकर पता नहीं कहां गायब हो गए है, जो काम सरकार और विधायक को करना चाहिए था वह आरजेडी कर रहा है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर वे जाले विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों को सैनिटाइज करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जनता नीतीश कुमार की मुख्यमंत्री की गद्दी और जाले विधायक से विधायकी छीनेगी.
हर तरफ है त्राहिमाम
स्थानीय भोगेंद्र यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में सरकार विफल रही है. गांवों में सैनिटाइजेशन के नाम पर खानापूर्ति हुई है. काफी समय बाद उन्हें सरकार के बजाए आरजेडी का सैनिटाइजेशन वाहन दिखा है. वहीं, उन्होंने कहा कि जो प्रवासी मजदूर काम-धंधे छोड़ कर मजबूरी में गांव लौट रहे हैं, उनके रोजगार के लिए सरकार कोई व्यवस्था नहीं कर रही है. हर तरफ त्राहिमाम है.