दरभंगा: कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में समाज के हर वर्ग का साथ मिल रहा है. सांसदों-विधायकों ने अपने फंड का बड़ा हिस्सा कोरोना उन्मूलन के लिए दे दिया है. इसके तहत दरभंगा ग्रामीण से राजद के विधायक ललित कुमार यादव ने अपने फंड से 31 लाख रुपये की राशि सैनेटाइजर, मास्क और साबुन इत्यादि खरीदने के लिए योजना एवं विकास विभाग को दिया है.
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हर दिन करीब 10-12 गांवों में दवा का छिड़काव हो रहा है. कोरोना से बचाव के लिए सैनेटाइजेशन किया जा रहा है. इस काम के लिए राजद के विधायक ललित कुमार यादव ने अपने फंड से 31 लाख रुपये आवंटित किया है. साथ ही साथ उन्होंने एक सैनेटाइजर वाहन भी खरीद कर दिया है. इससे प्रतिदिन क्षेत्र में छिड़काव किया जा रहा है.
'कोरोना से सभी लोगों को एक होकर लड़ना होगा'
विधायक ललित कुमार यादव ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को एक होकर लड़ना होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और साफ-सफाई का खास ख्याल रखें. किसी भी व्यक्ति में यदि बीमारी का कोई भी लक्षण दिखे, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर डॉक्टर की सेवा लें. बता दें कि इसके पहले भी विधायक ललित कुमार यादव ने अपनी निधि से कोरोना उन्मूलन कोष में 50 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा वे अपने विधानसभा क्षेत्र में भी निधि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ने के लिए लगातार कर रहे हैं.