दरभंगा: जिले भर में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में छोटे अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक बाढ़ पूर्व तैयारी में जुटे हुए हैं. फिर भी नीमा नदी पर बने तटबंधों की मरम्मत कार्य की शुरुआत भी नहीं हो सकी है.
बता दें कि पिछले साल आई बाढ़ में इस नदी पर बने तटबंध कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया था. ऐसे में नदी में पानी का स्तर बढ़ने पर बाढ़ आ सकती है. लिहाजा स्थानीय लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
बाढ़ ने पिछले साल मचाई थी इलाके में तबाही
बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र होते हुए निकली इस नीमा नदी के एक ओर शहर बसा हुआ है, तो दूसरी ओर घनी आबादी वाले गांव हैं. ऐसे में इस नदी के दोनों छोर पर बने तटबंध को बड़ी ही मजबूती के साथ बनाया जाता रहा है. इसके बावजूद भी भीषण बाढ़ तटबंध को कई जगह से तोड़ देती है. यही कारण रहा कि पिछले साल आई बाढ़ ने गांव के साथ-साथ शहर के लोगों को भी तबाह कर दिया था. बांध के टूटने से हनुमाननगर प्रखंड क्षेत्र के लगभग 14 पंचायत प्रभावित हुए थे.
लोगों को सता रहा बाढ़ का खतरा
मौसम में आए बदलाव के कारण लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में लोगों को फिर से इस साल बाढ़ का कहर झेलना पड़ सकता है. जिसके डर से आसपास के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि बांध कई जगह पर क्षतिग्रस्त हो गया है. जिसे समय रहते मरम्मत नहीं किया गया तो बाढ़ आने के बाद इलाका तबाह हो जाएगा.