ETV Bharat / state

दरभंगा: तबलीगी के कार्यक्रम से लौटे जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि दरभंगा जिले के कई जमातियों ने बिहारशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. सूचना मिलने पर सभी की जांच डीएमसीएच में करवाई गई. सभी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद प्रशासन को राहत मिली है.

दरभंगा
डीएमसीएच
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 10:14 AM IST

दरभंगा: जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिसके कारण प्रशासन राहत में है. लेकिन इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एक दर्जन से अधिक लोगों के बिहारशरीफ में आयोजित जमातियों के कार्यक्रम में शामिल होने की खबर के बाद प्रशासन ने इन लोगों को खोजकर सबकी जांच करवाई. डीएमसीएच में सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

जमातियों सहित 24 रिपोर्ट निगेटिव
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि दरभंगा जिले के कई जमातियों ने बिहारशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. सूचना मिलने पर सभी जमातियों को खोजकर जांच के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आई. इस रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस लेते हुए उन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया.

जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव
जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव

डीएमसीएच में गुरुवार को फ्लू कार्नर में 24 लोगों की जांच की गई. इनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

अस्पताल प्रशासन ने ली राहत
अस्पताल प्रशासन ने ली राहत

सामान्य मरीजों की संख्या घटी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान डीएमसीएच में सामान्य मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है. अस्पताल के 1050 बेड पर औसतन 200 मरीजों की संख्या देखी जा रही है. जहां लॉकडाउन से पहले भर्ती मरीजों को बेड नहीं मिल पाता था. वहीं, दूसरी तरफ ओपीडी में जहां 3 हजार प्रतिदिन मरीज इलाज के लिए आते थे. वह संख्या घटकर 150 तक पहुंच गई है.

दरभंगा: जिले में अब तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है. जिसके कारण प्रशासन राहत में है. लेकिन इसके संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. एक दर्जन से अधिक लोगों के बिहारशरीफ में आयोजित जमातियों के कार्यक्रम में शामिल होने की खबर के बाद प्रशासन ने इन लोगों को खोजकर सबकी जांच करवाई. डीएमसीएच में सबकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है.

जमातियों सहित 24 रिपोर्ट निगेटिव
जिला प्रशासन को सूचना मिली थी कि दरभंगा जिले के कई जमातियों ने बिहारशरीफ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया था. सूचना मिलने पर सभी जमातियों को खोजकर जांच के लिए उन्हें डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. जांच में सभी रिपोर्ट निगेटिव आई. इस रिपोर्ट के बाद अस्पताल प्रशासन ने भी राहत की सांस लेते हुए उन लोगों को डिस्चार्ज कर दिया.

जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव
जमातियों की रिपोर्ट निगेटिव

डीएमसीएच में गुरुवार को फ्लू कार्नर में 24 लोगों की जांच की गई. इनमें किसी में भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए.

अस्पताल प्रशासन ने ली राहत
अस्पताल प्रशासन ने ली राहत

सामान्य मरीजों की संख्या घटी
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान डीएमसीएच में सामान्य मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखी जा रही है. अस्पताल के 1050 बेड पर औसतन 200 मरीजों की संख्या देखी जा रही है. जहां लॉकडाउन से पहले भर्ती मरीजों को बेड नहीं मिल पाता था. वहीं, दूसरी तरफ ओपीडी में जहां 3 हजार प्रतिदिन मरीज इलाज के लिए आते थे. वह संख्या घटकर 150 तक पहुंच गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.