दरभंगाः जिले में एक मार्बल लदे ट्रक में दबकर मजदूर की मौत हो गई. मजदूर राजस्थान का रहने वाला था, जो ट्रक के साथ दरभंगा आ रहा था. हादसा ट्रक अनलोड करने से ठीक पहले विवि थाना रानीपुर के पास हुआ. वहीं, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मार्बल अनलोड करते समय हादसा
मार्बल एजेंसी मालिक दीपक झा ने बताया कि मजदूर ट्रक से मार्बल अनलोड कर रहा था. इसी दौरान मार्बल उसके शरीर पर गिर पड़ा. हादसे में मार्बल के निचे दबने से उसकी मौत हो गई. उसने बताया की मजदूर राजस्थान से आया था.
गढ्ढा बना हादसे का कारण
रानीपुर पंचायत के मुखिया राजकुमार दास ने बताया कि मजदूर जब ट्रक से माल अनलोड करने जा रहा था. उसी दौरान ट्रक का पहिया सड़क के गढ्ढे में आ गया. इससे ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे मजदूर मार्बल के निचे दब गया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर भाग रहा था. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे खदेड़ कर पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.