दरभंगा: कोविड -19 बीमारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉक डाउन घोषित है. लेकिन राज्य के बाहर रह रहे बड़ी संख्या में अप्रवासी बिहारी मजदूर भुखमरी से बचने के लिए प्रदेश में लौट रहे हैं. दरभंगा में भी रविवार को से ही अप्रवासी मजदूर जिले में लौट रहे हैं. इनके लिए प्रशासन के तरफ से ठहरने, खाने-पीने और मेडिकल जांच की व्यवस्था की गई है.
दरभंगा स्थित एमएलएमएस कॉलेज में आपदा केन्द्र बनाया गया है. जिले में बाहर से लौट रहे मजदूरों के लिए यहां व्यवस्था किया गया है. डीएम त्यागराजन ने सभी अधिकारी को राज्य के बाहर से लौटे सभी अप्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक पंचायत और गांव के स्कूल, पंचायत भवन मे रखकर क्वारंटाइन करने का निर्देश दिया है. साथ ही इस दौरान डॉक्टरों को वहां बराबर ऑब्जर्वेशन करने का निर्देश दिया है.
'उनका ऑब्जर्वेशन किया जाएगा'
डीएम त्यागराजन ने कहा कि अप्रवासी मजदूरों को वाहन से उनके गृह प्रखडों में भेजा रहा रहा है. जहां उनको स्कूल भवन, पंचायत भवन में क्वारंटाइन के लिए रखा जायेगा. संगरोध भवन में वे लोग 14 दिनों तक रखे जाएंगे. इस दौरान उनका ऑब्जर्वेशन किया जाएगा.