दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में 8 जून को स्टेशनरी दुकानदार मो. नाजिम की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस पर गलत जांच का आरोप लगा कर इंसाफ मंच ने दरभंगा प्रक्षेत्र के आईजी कार्यालय का घेराव किया. कार्यकर्ताओं ने लहेरियासराय में प्रतिरोध मार्च भी निकाला. इसमें मृतक नाजिम के परिजनों समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
इस मामले में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर असली हत्यारों और साजिशकर्ताओं को छोड़ देने का आरोप लगाया है. मृतक मो. नाजिम के पिता मो. सैद अली ने कहा कि उनका बेटा मुखिया का चुनाव लड़ना चाहता था. लेकिन पंचायत के वर्तमान मुखिया और उसके बेटे को ये गवारा नहीं था. इसी को लेकर उन लोगों ने उनके बेटे को मार डालने की धमकी दी थी. इसके बाद उनकी हत्या हो गई. उन्होंने कहा कि हत्या के मामले में पुलिस को जो बयान दिया था और प्राथमिकी में जो नाम लिखवाए थे. पुलिस ने उन लोगों को पकड़ कर छोड़ दिया, जबकि साजिशकर्ता मुखिया और उसके बेटे पर तो कोई कार्रवाई ही नहीं हुई.
गलत जांच कर रही है पुलिस
इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि दरभंगा पुलिस नाजिम हत्याकांड में गलत जांच कर रही है. पुलिस राजनीतिक पैरवी से प्रभावित होकर हत्या के साजिशकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. इसलिए वे मिथिला प्रक्षेत्र के आईजी का घेराव करने आए हैं. उन्होंने कहा कि अगर इस घेराव के बाद भी पुलिस मामले की सही जांच कर हत्यारों पर कार्रवाई नहीं करती है तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले के सिंहवाड़ा के चर्चित स्टेशनरी विक्रेता नाजिम हत्याकांड के बाद पुलिस ने इसे प्रेम-प्रसंग में बाधा बनने की वजह से हत्या करार दिया था. पुलिस ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि कुछ लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था.