ETV Bharat / state

प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा बने MLSM कॉलेज के प्रधानाचार्य, मन की बात में PM MODI कर चुके हैं तारीफ - darbhanga,

प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा को एम.एल.एस.एम. कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है. PM MODI ने प्रो. मिश्रा की तारीफ मन की बात कार्यक्रम में की थी.

darbhanga
प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा
author img

By

Published : Apr 28, 2021, 6:53 AM IST

दरभंगाः प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एम.एल.एस.एम. कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है. वे इसी काॅलेज में रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष हैं. वे प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा का स्थान लेंगे जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा को एम.एल.एस.एम. कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाये जाने को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः 'मन की बात' में PM मोदी ने की बिहार के इस प्रोफेसर की तारीफ, FB लाइव से चला रहे हैं क्लास

PM MODI ने मन की बात कार्यक्रम में की थी तारीफ
प्रो. प्रेम मोहन मिश्र उन बड़े नामों में हैं जिनकी तारीफ पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी. दरअसल, पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब बिहार में शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया था. अचानक हुई इस बंदी के लिए न तो छात्र तैयार थे और न ही कॉलेज या विश्वविद्यालय.

उस समय कुछ छात्रों की परीक्षाएं चल रही थीं तो कुछ की परीक्षाएं होनी थीं. तब ऑनलाइन क्लास की संभावना तक नहीं तलाशी गई थी. ऐसी विकट परिस्थिति में डॉ. प्रेम मोहन मिश्र ने अपने कम संसाधनों की मदद से ही फेसबुक लाइव के माध्यम से केमिस्ट्री की ऑनलाइन क्लास लेनी शुरू की. उनकी इस पहल का छात्रों को तत्काल फायदा हुआ.

darbhanga
प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा

कौन हैं प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा?
धीरे-धीरे उनकी क्लास से हजारों छात्र जुड़ गए. न सिर्फ दरभंगा और बिहार बल्कि देशभर के छात्रों ने इसका लाभ लिया. उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की ऑनलाइन क्लास की तारीफ की थी और दूसरे शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही थी.

उसके बाद से ही बिहार के विश्वविद्यालयों ने हर विषय के लिए ऑनलाइन क्लास को अनिवार्य कर दिया था. प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य और अधिकारी हैं. वे भारत सरकार की साहित्य अकादमी में मैथिली के प्रतिनिधि रह चुके हैं. उन्होंने रसायनशास्त्र की पाठ्य पुस्तकों को मैथिली भाषा में तैयार किया, जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी.

दरभंगाः प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एम.एल.एस.एम. कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया है. वे इसी काॅलेज में रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष हैं. वे प्रधानाचार्य प्रो. विद्यानाथ झा का स्थान लेंगे जो 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा को एम.एल.एस.एम. कॉलेज का प्रभारी प्रधानाचार्य बनाये जाने को लेकर ललित नारायण मिथिला विवि प्रशासन की ओर से नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है.

इसे भी पढ़ेंः 'मन की बात' में PM मोदी ने की बिहार के इस प्रोफेसर की तारीफ, FB लाइव से चला रहे हैं क्लास

PM MODI ने मन की बात कार्यक्रम में की थी तारीफ
प्रो. प्रेम मोहन मिश्र उन बड़े नामों में हैं जिनकी तारीफ पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में की थी. दरअसल, पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर आई थी, तब बिहार में शैक्षणिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद कर दिया था. अचानक हुई इस बंदी के लिए न तो छात्र तैयार थे और न ही कॉलेज या विश्वविद्यालय.

उस समय कुछ छात्रों की परीक्षाएं चल रही थीं तो कुछ की परीक्षाएं होनी थीं. तब ऑनलाइन क्लास की संभावना तक नहीं तलाशी गई थी. ऐसी विकट परिस्थिति में डॉ. प्रेम मोहन मिश्र ने अपने कम संसाधनों की मदद से ही फेसबुक लाइव के माध्यम से केमिस्ट्री की ऑनलाइन क्लास लेनी शुरू की. उनकी इस पहल का छात्रों को तत्काल फायदा हुआ.

darbhanga
प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा

कौन हैं प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा?
धीरे-धीरे उनकी क्लास से हजारों छात्र जुड़ गए. न सिर्फ दरभंगा और बिहार बल्कि देशभर के छात्रों ने इसका लाभ लिया. उसके बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा की ऑनलाइन क्लास की तारीफ की थी और दूसरे शिक्षकों को भी उनसे प्रेरणा लेने की बात कही थी.

उसके बाद से ही बिहार के विश्वविद्यालयों ने हर विषय के लिए ऑनलाइन क्लास को अनिवार्य कर दिया था. प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा भारत समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के सदस्य और अधिकारी हैं. वे भारत सरकार की साहित्य अकादमी में मैथिली के प्रतिनिधि रह चुके हैं. उन्होंने रसायनशास्त्र की पाठ्य पुस्तकों को मैथिली भाषा में तैयार किया, जिसकी काफी तारीफ भी हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.