दरभंगा: 8 नवंबर से दरभंगा में शुरू हुए बिहार के तीसरे एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे उत्साहित होकर सरकार और विमान कंपनी लोगों को कई नई सेवाएं और नए शहरों के लिए फ्लाइट देने पर विचार कर रहा है. इसको लेकर दरभंगा डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, इंडियन एयर फोर्स और उड़ान योजना के तहत फ्लाइट का संचालन कर रही स्पाइस जेट कंपनी के साथ बैठक की है. ईटीवी भारत संवाददाता ने दरभंगा एयरपोर्ट का जायजा लिया और कुछ यात्रियों से बात की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मो. अरमान ने कहा कि वे विमान को उड़ता हुआ देखने के लिए एयरपोर्ट के बाहर की सड़क पर खड़े हैं. उन्होंने कहा कि ये उत्तर बिहार के लोगों के लिए बहुत बड़ा तोहफा है. उन्होंने मांग की कि अब यहां से कोलकाता और रांची जैसे शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू की जाए. मुजफ्फपुर के गायघाट से विशेष तौर पर फ्लाइट देखने पहुंचे गणेश कुमार ने कहा कि दरभंगा से फ्लाइट की शुरुआत होने पर उन्हें बहुत खुशी हुई है. उन्होंने कहा कि यहां से भारत के ज्यादा से ज्यादा शहरों के लिए जल्द फ्लाइट की शुरुआत की जाए. ताकि लोगों को सहूलियत हो.
ये बी पढ़ें:- RJD ने राज्यसभा उपचुनाव में पीछे खींचा अपना दांव, NDA में नहीं लगा पाई सेंध
'दरभंगा एयरपोर्ट से हैदराबाद और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव स्पाइसजेट को दिया है. एयरपोर्ट पर टर्मिनल को विस्तार देने के लिए वायुसेना से और जमीन मांगी गई है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, एयरफोर्स और स्पाइसजेट को दरभंगा हवाई अड्डे का विकास करने का प्रस्ताव दिया है. यहां से न सिर्फ कमर्शियल फ्लाइट, बल्कि एयर एंबुलेंस और कार्गो सेवाएं भी शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया है. दरभंगा एयरपोर्ट पर जिस तरीके से यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, उससे लगता है इस एयरपोर्ट को जल्द विकसित करने और यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने की जरूरत पड़ेगी, इसको लेकर योजना बनाई जा रही है': डॉ त्यागराजन एसएम, डीएम, दरभंगा
बता दें कि दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ान योजना के तहत स्पाइस जेट ने सीधी फ्लाइट की शुरुआत की थी. यहां से 180 सीटर विमान उड़ान भरते हैं. शुरुआत के दिन से ही यहां की फ्लाइट हर दिन भरी हुई आती और जाती हैं. लोगों की अब यहां से दूसरे शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की मांग तेज हो गई है.
आपके लिए रोचक: रूस की शीर्ष-गुप्त रक्षा योजना का अहम हिस्सा है भारत
दरअसल, दरभंगा में एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद उत्तर बिहार के करीब 10 जिलों के लोगों को सहूलियत हुई है, दीपावली और छठ के मौके पर लोगों ने इन फ्लाइट का खूब लाभ उठाया है. उत्तर बिहार के लोगों की पटना एयरपोर्ट पर निर्भरता तकरीबन खत्म हो चुकी है और बिहार को एक नया एयर रूट मिल गया है.