दरभंगा: देश इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Ajadi Ka Amrit Mahotsav) मना रहा है. इस सिलसिले में केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान ( Har Ghar Tiranga Campaign In Darbhanga) की शुरुआत की है. इस अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyaan) के तहत सरकारी व गैर सरकारी भवन सहित अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराते हुए जश्न मनाया जायेगा. इसको लेकर दरभंगा में शिल्पग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के द्वारा दिन रात तिरंगा बनाया जा रहा है.
दरभंगा में बन रहा 50 हजार तिरंगा: दरअसल, आजादी के 75वें वर्ष को मनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत दरभंगा के शिल्पग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को 50 हजार तिरंगा बनाने का ऑर्डर मिला है. जीविका दीदी की मदद से दिन रात एक करके तिरंगे का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं शिल्पग्राम की सीईओ रिचा कुमारी ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं के द्वारा तिरंगा बनाया जा रहा है.
"हमें विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं से आर्डर मिला है. हमारी क्षमता से ज्यादा आर्डर मिला है इसीलिए हमलोगों ने जीविका दीदियों की संख्या बढ़ा दी है ताकि समय पर ऑर्डर को पूरा किया जा सके. हमें 50 हजार तिरंगा बनाने का ऑर्डर मिल चुका है."- रिचा कुमारी, CEO, शिल्पग्राम महिला प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, दरभंगा
लहराएगा हर घर तिरंगा: वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल झंडे का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. हमें उम्मीद है कि अभी हमें और भी आर्डर मिलेगा. तिरंगा झंडा का निर्माण ऑर्डर के हिसाब से किया जा रहा है. फिलहाल तीन साइज का तिरंगा झंडा का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें 20 बाय 30, 18 बाय 12 और 16 बाय 24 का बन रहा है. ऑर्डर ज्यादा होने के कारण इस सेंटर के अलावा अन्य सेंटरों पर भी काम चल रहा है ताकि सभी आर्डर को ससमय पूरा कर लिया जाए.
हर घर तिरंगा अभियान: देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 15 अगस्त को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की है. बीजेपी ने भी 'हर घर तिरंगा' नाम से अभियान शुरू किया है. इसके लिए कार्यकर्ताओं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने लोगों को तिरंगा की महत्ता बताने और उसे लोगों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है.