दरभंगाः हार्ट अटैक के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती समस्तीपुर सांसद रामचंद्र पासवान के प्राण की रक्षा के लिये लोजपा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने हवन-पूजन किया. यह पूजा दरभंगा के श्यामा मंदिर में की गई. इसका नेतृत्व लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी ने किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने की प्रार्थना
प्रदेश महासचिव आरके चौधरी ने कहा कि रामचंद्र पासवान को बड़ा हार्ट अटैक हुआ. उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां वे वेंटीलेटर पर जीवन और मृत्यु से जूझ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां श्यामा से उनके जल्द स्वस्थ होने और दीर्घायु के लिये प्रार्थना की है.
'माता हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगी'
उन्होंने कहा कि माता हमारी प्रार्थना जरूर सुनेंगी और सांसद जल्द उन लोगों के बीच होंगे. इस हवन-पूजन में लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा और भाजपा नेता सुजीत मल्लिक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. वहीं, राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भी लोजपा समेत अन्य पार्टी के नेता भी उनका हाल-चाल जानने के लिए पहुंच रहे हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
-
वैशाली में पहली बार होगा सावन महोत्सव, दुल्हन की तरह सजेगा हरिहरनाथ मंदिर
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/4zyA1zYjvN#Sawan #HariharnathMandir #Vaishali #Bihar
">वैशाली में पहली बार होगा सावन महोत्सव, दुल्हन की तरह सजेगा हरिहरनाथ मंदिर
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 13, 2019
https://t.co/4zyA1zYjvN#Sawan #HariharnathMandir #Vaishali #Biharवैशाली में पहली बार होगा सावन महोत्सव, दुल्हन की तरह सजेगा हरिहरनाथ मंदिर
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 13, 2019
https://t.co/4zyA1zYjvN#Sawan #HariharnathMandir #Vaishali #Bihar
गुरूवार रात को पड़ा था दिल का दौरा
मालूम हो कि समस्तीपुर से लोजपा सांसद और दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र पासवान दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती हैं. गुरूवार रात को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सांसद को अभी वेंटिलेटर पर रखा गया है. रामविलास पासवान, पशुपति पारस, चिराग पासवान समेत पूरा परिवार अस्पताल में उनके साथ हैं.