ETV Bharat / state

डाक विभाग मनाएगा सात दिवसीय पीएलआई/आरपीएलआई महा लॉग ईन डे, दिखाएगा नई राह - darbhanga news

लहेरियासराय डाकघर के प्रांगण में 'डाक जीवन बीमा वाटिका' की स्थापना की गई. जिसका उद्देश्य है जीवन और पौधे दोनों का संरक्षण कर लोगों के भविष्य को सुरक्षित करना.

डाक जीवन बीमा वाटिका
डाक जीवन बीमा वाटिका
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 10:05 AM IST

दरभंगाः डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल ने पूरे जिला में सात दिवसीय पीएलआई/आरपीएलआई महा लॉग ईन डे मनाने की घोषणा की है. इस अभियान की शुरुआत लहेरियासराय डाकघर के प्रांगण में डाक अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद ने की.

इस दौरान डाकघर के प्रांगण में 'डाक जीवन बीमा वाटिका' की स्थापना से की गई. जिसका शुभारंभ दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया.

अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद व अन्य
अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद व अन्य

'जीवन और पौधे दोनों का संरक्षण आवश्यक है'
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने बताया कि जिस तरह खुशहाल जीवन जीने के लिए रुपया एक मूलभूत आवश्यकता है. उसी तरह तन और मन को प्रफुल्लित करने के लिए आसपास हरियाली होनी भी आवश्यक है. बीमा हमारे वित्तीय संसार को बचाए रखते हैं, वहीं पेड़ पौधे प्राकृतिक रूप से हमारे जीवन को. आज के बदलते परिवेश में जीवन और पौधे दोनों का संरक्षण एवं सुरक्षा आवश्यक है. जीवन के इन्हीं दो डोर को इस वाटिका के माध्यम से एक साथ रखने का प्रयास डाक विभाग का सराहनीय कदम है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः अनलॉक में भी लाखों के नुकसान में हॉस्टल संचालक, घाटे से उबरने में लगेंगे सालों

'लोगों का भविष्य सुरक्षित करना है लक्ष्य'
दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद ने बताया कि अपनी वरीय अधिकारी से प्रेरित होकर इस वाटिका की स्थापना से वे जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि जीवन बगीचे के पौधे की तरह होता है. उसकी जितनी देखभाल की जाए, सजाया जाए, वह उतना ही खूबसूरती के साथ निखर कर सामने आता है. हमारे इस सात दिवसीय पीएलआई/आरपीएलआई महा लॉग ईन डे का मुख्य लक्ष्य है, सभी ग्रामीण और पात्र लोगों को इस योजना से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना.

दरभंगाः डाक विभाग दरभंगा प्रमंडल ने पूरे जिला में सात दिवसीय पीएलआई/आरपीएलआई महा लॉग ईन डे मनाने की घोषणा की है. इस अभियान की शुरुआत लहेरियासराय डाकघर के प्रांगण में डाक अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद ने की.

इस दौरान डाकघर के प्रांगण में 'डाक जीवन बीमा वाटिका' की स्थापना से की गई. जिसका शुभारंभ दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने फीता काटकर किया.

अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद व अन्य
अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद व अन्य

'जीवन और पौधे दोनों का संरक्षण आवश्यक है'
इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राज रंजन प्रसाद ने बताया कि जिस तरह खुशहाल जीवन जीने के लिए रुपया एक मूलभूत आवश्यकता है. उसी तरह तन और मन को प्रफुल्लित करने के लिए आसपास हरियाली होनी भी आवश्यक है. बीमा हमारे वित्तीय संसार को बचाए रखते हैं, वहीं पेड़ पौधे प्राकृतिक रूप से हमारे जीवन को. आज के बदलते परिवेश में जीवन और पौधे दोनों का संरक्षण एवं सुरक्षा आवश्यक है. जीवन के इन्हीं दो डोर को इस वाटिका के माध्यम से एक साथ रखने का प्रयास डाक विभाग का सराहनीय कदम है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः अनलॉक में भी लाखों के नुकसान में हॉस्टल संचालक, घाटे से उबरने में लगेंगे सालों

'लोगों का भविष्य सुरक्षित करना है लक्ष्य'
दरभंगा प्रमंडल के डाक अधीक्षक उमेशचंद्र प्रसाद ने बताया कि अपनी वरीय अधिकारी से प्रेरित होकर इस वाटिका की स्थापना से वे जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि जीवन बगीचे के पौधे की तरह होता है. उसकी जितनी देखभाल की जाए, सजाया जाए, वह उतना ही खूबसूरती के साथ निखर कर सामने आता है. हमारे इस सात दिवसीय पीएलआई/आरपीएलआई महा लॉग ईन डे का मुख्य लक्ष्य है, सभी ग्रामीण और पात्र लोगों को इस योजना से जोड़कर उनके भविष्य को सुरक्षित करना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.