दरभंगा: जिले में पॉलिटेक्निक कॉलेज के अंतिम सेमेस्टर के छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार और परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र 150 किमी दूर बरौनी में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से नाराज हैं. छात्रों ने परीक्षा केंद्र बदले जाने की मांग मानने तक अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की घोषणा की है. छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में बरौनी आने-जाने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
पॉलिटेक्निक के छात्रों ने किया प्रदर्शन
मेकैनिकल के अंतिम सेमेस्टर के छात्र आशुतोष कुमार झा ने बताया कि हर साल परीक्षा केंद्र दरभंगा में ही बनाया जाता है. इस बार जब कोरोना जैसी जानलेवा महामारी में परीक्षा केंद्र 150 किमी दूर बना दिया गया है. इससे छात्रों को बरौनी आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. उसने कहा कि बरौनी में कोई मकान मालिक कोरोना के डर से छात्रों को रखने के लिए तैयार नहीं है. उसने कहा जब तक परीक्षा केंद्र बरौनी से रद्द कर दरभंगा या आसपास नहीं किया जाता है, तब तक उनका आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
कईं महीनों से स्कूल-कॉलेज बंद
कोरोना की वजह से स्कूल, कॉलेज से लेकर प्रतियोगिता परीक्षाएं तक कई महीनों से रुकी हुई हैं. ऐसे में सरकार ने धीरे-धीरे लंबित परीक्षा लेने की पहल की है. लेकिन छात्रों को अपने शहर से बाहर जाकर परीक्षा देने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पडेगा. इससे छात्र शांत मन से परीक्षा भी नहीं दे सकेंगे. इसी वजह से पॉलिटेक्निक के छात्र शहर से बाहर परीक्षा केंद्र बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं.