ETV Bharat / state

दरभंगाः बिजली की तार के संपर्क में आयी रायफल, सिपाही की मौत - कहलगांव

जिस घर में अभिषेक छापेमारी करने गए थे उसकी छत से 33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. गलती से अभिषेक की राइफल तार में सट गई और उसमें करंट आ गया. जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई.

darbhanga
darbhanga
author img

By

Published : Feb 27, 2020, 2:07 PM IST

Updated : Feb 27, 2020, 2:34 PM IST

दरभंगाः जिले में एक सिपाही अभिषेक कुमार जायसवाल की करंट लगने से मौत हो गई. मामला विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर नाका नंबर आठ के पास का है. अभिषेक विवि थाना में पोस्टेड थे. घटना के समय वे शराब की सूचना पर एक घर में पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गए थे. अभिषेक को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी जाएगी.

33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस घर में अभिषेक छापेमारी करने गए थे उसकी छत से 33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. गलती से अभिषेक की राइफल तार में सट गई और उसमें करंट आ गया. जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार पटना में रहता है.

पेश है रिपोर्ट

देर रात की घटना
प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे उन्हें तेज बिजली की आवाज सुनाई पड़ी. बाहर निकलने पर उसने एक सिपाही को 33 केवीए के तार से सट कर तड़पते हुए देखा. एक दूसरा सिपाही उसे बचाने के लिए चिल्ला रहा था. जब तक सिपाही को छत से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

darbhanga
बिजली की तार

विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गुड्डू कुमार ने बताया कि बिजली का ये हाईटेंशन तार खतरनाक ढंग से बहुत दिनों से लटका हुआ है. इसकी वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं. शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मृतक के भाई रवींद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि भाई के करंट लगने की सूचना पर वे लोग दरभंगा पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार भाई की कमाई पर ही आश्रित था. उनके पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं.

दरभंगाः जिले में एक सिपाही अभिषेक कुमार जायसवाल की करंट लगने से मौत हो गई. मामला विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर नाका नंबर आठ के पास का है. अभिषेक विवि थाना में पोस्टेड थे. घटना के समय वे शराब की सूचना पर एक घर में पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गए थे. अभिषेक को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी जाएगी.

33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस घर में अभिषेक छापेमारी करने गए थे उसकी छत से 33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. गलती से अभिषेक की राइफल तार में सट गई और उसमें करंट आ गया. जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार पटना में रहता है.

पेश है रिपोर्ट

देर रात की घटना
प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे उन्हें तेज बिजली की आवाज सुनाई पड़ी. बाहर निकलने पर उसने एक सिपाही को 33 केवीए के तार से सट कर तड़पते हुए देखा. एक दूसरा सिपाही उसे बचाने के लिए चिल्ला रहा था. जब तक सिपाही को छत से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

darbhanga
बिजली की तार

विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गुड्डू कुमार ने बताया कि बिजली का ये हाईटेंशन तार खतरनाक ढंग से बहुत दिनों से लटका हुआ है. इसकी वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं. शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मृतक के भाई रवींद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि भाई के करंट लगने की सूचना पर वे लोग दरभंगा पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार भाई की कमाई पर ही आश्रित था. उनके पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं.

Last Updated : Feb 27, 2020, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.