दरभंगाः जिले में एक सिपाही अभिषेक कुमार जायसवाल की करंट लगने से मौत हो गई. मामला विवि थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर नाका नंबर आठ के पास का है. अभिषेक विवि थाना में पोस्टेड थे. घटना के समय वे शराब की सूचना पर एक घर में पुलिस टीम के साथ छापेमारी करने गए थे. अभिषेक को पुलिस लाइन में अंतिम विदाई दी जाएगी.
33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जिस घर में अभिषेक छापेमारी करने गए थे उसकी छत से 33 केवीए का बिजली का हाईटेंशन तार गुजरा है. गलती से अभिषेक की राइफल तार में सट गई और उसमें करंट आ गया. जिससे मौके पर ही सिपाही की मौत हो गई. मृतक मूल रूप से भागलपुर के कहलगांव के रहने वाले थे. फिलहाल उनका परिवार पटना में रहता है.
देर रात की घटना
प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू कुमार ने बताया कि देर रात करीब एक बजे उन्हें तेज बिजली की आवाज सुनाई पड़ी. बाहर निकलने पर उसने एक सिपाही को 33 केवीए के तार से सट कर तड़पते हुए देखा. एक दूसरा सिपाही उसे बचाने के लिए चिल्ला रहा था. जब तक सिपाही को छत से नीचे उतारा गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
गुड्डू कुमार ने बताया कि बिजली का ये हाईटेंशन तार खतरनाक ढंग से बहुत दिनों से लटका हुआ है. इसकी वजह से यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं. शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. मृतक के भाई रवींद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि भाई के करंट लगने की सूचना पर वे लोग दरभंगा पहुंचे. उन्होंने बताया कि पूरा परिवार भाई की कमाई पर ही आश्रित था. उनके पिता भी पुलिस सेवा में रह चुके हैं.