दरभंगा: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन की वजह से यातायात पूरी तरह ठप है. ऐसे में बिशनपुर थाना क्षेत्र में बंगाल से आ रहे एक परिवार को महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी गाड़ी से घुसते देखा गया. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दरभंगा-समस्तीपुर सीमा पर बने बिशनपुर थाने की चेक पोस्ट पर गाड़ी को रोक लिया. बताया जा रहा है कि बंगाल से एक परिवार अपनी मृत मां को देखने कमतौल जा रहा था.
चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग
दरभंगा-समस्तीपुर सीमा के अंदर महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी पर सवार एक परिवार ने जैसे ही एंट्री की, तो चेक पोस्ट पर तैनात बिशनपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया. जिसके बाद गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स की गहन जांच की गई. इसके बाद चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी परिजनों की हनुमाननगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस की जांच की गई.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुई जांच
बंगाल से आ रहे व्यक्ति ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल से हम लोग कमतौल जा रहे हैं. जैसे ही हम लोग दरभंगा सीमा के अंदर प्रवेश किए तो दरभंगा के मुख्य गेट पर बने चेक पोस्ट पर ही हम लोगों को रोक लिया गया. वहां बगल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हम लोगों की जांच कराई गई. हालांकि जांच में कुछ नहीं पाया गया. हम पूरी तरह स्वस्थ हैं.