ETV Bharat / state

दरभंगा पुलिस ने 821 कार्टन शराब लदा ट्रक किया जब्त, चालक मौके से फरार - पुलिस ने की छापेमारी

दरभंगा पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस के मुताबिक ट्रक में 821 कार्टन शराब लदा था, जो करीब 7200 लीटर है. इस मामले में सीटी एसपी ने स्थानीय पुलिस की पीठ थपथपाई है.

जब्त शराब
author img

By

Published : Jun 6, 2019, 11:17 AM IST

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियों का कहर जारी है. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब की खेप जब्त की है. हालांकि, मौके से चालक फरार हो गया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
दरअसल, जिले के केवटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डलवा गांव से एक ट्रक में शराब ले जायी जा रही है. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमें करीब 821 कार्टन शराब लदा था. इसके साथ ही पुलिस ने दो अनलोड टाटा मैजिक गाड़ी को भी जब्त किया है.

पुलिस ने एक ट्रक शराब की बरामद

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस की कामयाबी पर जिले के सिटी एसपी ने केवटी थाना में इसकी समीक्षा की. इस दौरान एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस की यह सफलता सराहनीय है. एसपी ने कहा कि बरामद की गई शराब करीब 7200 लीटर है. इसके साथ ही पुलिस की टीम ट्रक के मालिक को खोजने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है कि शराब कहां से आई थी.

दरभंगा: बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब माफियों का कहर जारी है. जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक ट्रक विदेशी शराब की खेप जब्त की है. हालांकि, मौके से चालक फरार हो गया.

गुप्त सूचना पर छापेमारी
दरअसल, जिले के केवटी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डलवा गांव से एक ट्रक में शराब ले जायी जा रही है. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया. जिसमें करीब 821 कार्टन शराब लदा था. इसके साथ ही पुलिस ने दो अनलोड टाटा मैजिक गाड़ी को भी जब्त किया है.

पुलिस ने एक ट्रक शराब की बरामद

पुलिस कर रही है जांच
पुलिस की कामयाबी पर जिले के सिटी एसपी ने केवटी थाना में इसकी समीक्षा की. इस दौरान एसपी योगेन्द्र कुमार ने कहा कि स्थानीय पुलिस की यह सफलता सराहनीय है. एसपी ने कहा कि बरामद की गई शराब करीब 7200 लीटर है. इसके साथ ही पुलिस की टीम ट्रक के मालिक को खोजने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस अनुसंधान कर रही है कि शराब कहां से आई थी.

Intro:केवटी :-सीटी एसपी योगेन्दर कुमार ने केवटी थाना पहुँच कर एक ट्रक विदेशी शराब जप्ती कांड का समीक्षा कर आवश्यक निर्देश थानाध्यक्ष को दिया केवटी पुलिस दस चक्कीया बड़े ट्रक पर लोड विदेशी शराब के 821कार्टुन शराब डलवा गाँव मे छापामारी कर किया Body:केवटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर डलवा गाँव मे छापामारी कर करीब चालीस लाख रूपये कि विदेशी शराब के 821कार्टुन जप्त करने मे सफल हुई थी वही पुलिस छापामारी के दौरान मैजिक पर अनलोड करने पर मैजिक सहित दो बाईक सहित पुलिस ट्रक को जप्त कर थाना लायी बड़ी सफलता :-अब तक के छापामारी मे सबसे बड़ी सफलता हुई इससे पहले पुलिस एक पिकअप विदेशी शराब जप्त करने मे सफल हुई थी कारोबारी सहित चालक फरार :पुलिस शराब के बड़े खेप सहित वाहन को जप्त करने मे सफल रही मगर कारोबारी सहित चालक भागने मे सफल रहे Conclusion:शराब के बड़े खेप के जप्ती के बाद सीटी एसपी योगेन्दर कुमार केवटी थाना पहुँच कर समीक्षा किया इस दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस सफलता हाथ लगी है वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष जीतेन्दर चौधरी को निर्देश देते हुये कहा कि सभी वाहन मालिको चालकों पर मामला दर्ज कर कांड की अनुशंधान मे मामला का उदभेदन करे शराब कि खेप कहा से आ रही थी सहित कारोबारी पर मामला दर्ज किया जायेगा पुलिस के छापामारी के बाद क्षेत्र मे शराब माफिया के बीच हड़कम्प मचा हुआ है बाइट :'सीटी एसपी योगेन्दर कुमार विजय कुमार गुप्ता संवाददाता ईटीवी भारत केवटी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.