दरभंगा: जिले में पुलिस ने नशीली पदार्थ के विरुद्ध अभियान चला भारी मात्रा में नशीली दवा के साथ गांजे के पैकेट्स को बरामद किया है. वहीं, आरोपी पुलिस की आने की खबर मिलते ही सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिले में इतनी नशे की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद पुलिस काफी हैरत में है.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज स्थित कचहरी पोखर के पास अनिल भंडारी और उसके परिवार की ओर से अवैध तरीके से गांजा और नशीली दवाओं की बिक्री की जा रही है. जिस पर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने एक टीम गठित कर अनिल भंडारी के घर छापेमारी की.
नशीली पदार्थों के साथ राशी बरामद
मामले को लेकर सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिस को छापेमारी के दौरान 600 ग्राम गांजा, 24 हजार नगद राशि और काफी सारे सिगरेट के पैकेट्स मिले हैं. इसके अलावा नशे में उपयोग किया जाने वाला सिरिंच भी मिला है.