दरभंगा: बहादुरपुर थाने की पुलिस का एक ऐसा कारनामा सामने आया है जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया. दरअसल 11 साल के बच्चे का नाम बहादुरपुर थाने की पुलिस ने गुंडा पंजी में दर्ज कर लिया है. इस वजह से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. बच्चा चौथी कक्षा का छात्र है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए निर्देश दिया गया है. इसी के तहत संदिग्ध व्यक्तियों पर निरोधात्मक कार्रवाई के तहत धारा 107 की कार्रवाई करने का निर्देश जिला के सभी थाने को दिया गया है.
50 हजार का बांड भरने की कही गई है बात
इस निर्देश के तहत वारंटिओं की सूची स्थानीय स्तर से जिले को सौंपनी होती है. सूची बनाने के क्रम में बहादुरपुर थाने की पुलिस ने एक नाबालिक बच्चे को गुंडा सूची में डाल दिया. पुलिस ने धारा 107 की कार्रवाई करते हुए उसे नोटिस भी भेजा है. जिसमें 50 हजार रुपए का बॉण्ड भरवाने की बात कही गई है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई- SP
नोटिस मिलने के बाद परिजन अपने नाबालिग पुत्र को लेकर बहादुरपुर थाने पहुंचे, जहां इसकी शिकायत थाना अध्यक्ष से की. थाना अध्यक्ष ने नाबालिग बच्चे का नाम सूची से हटाने का आश्वासन दिया. वहीं नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच उपरांत संबंधित अधिकारी से पूछताछ की जाएगी, फिलहाल जांच के बाद अविलंब उस नाबालिग बच्चे का नाम गुंडा पंजी से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.