दरभंगाः गुरुवार अहले सुबह दरभंगा राज के कंकाली मंदिर (Kankali Temple) के मुख्य पुजारी राजेश झा (Priest Rajesh Jha) की हत्या के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए हैं. पुलिस के अनुसार हत्या की इस वारदात में चार लड़के शामिल थे. लेकिन इन लड़कों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: कंकाली मंदिर के पुजारी की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
दरभंगा एसएसपी बाबूराम ने बताया कि इस हत्या के पुख्ता कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन शुरूआती जांच में यह पता चला है कि पुजारी के लड़के का इन चारों लड़कों के साथ मोबाइल फोन को लेकर कोई विवाद हुआ था. उसी विवाद की वजह से वे पुजारी के घर आए और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे उनकी मौत हो गई. इन सभी लड़कों का पहले से पुजारी के घर आना-जाना था. पुजारी के लड़के के साथ इनकी दोस्ती थी.
एसएसपी ने कहा कि 4 में से तीन अपराधी पकड़े गए हैं. जिनमें से एक को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला है. एक अपराधी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस घटना में मंदिर में मौजूद एक श्रद्धालु को भी गोली लगी है. जिनका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. घायल 2 अपराधियों का भी डीएमसीएच में इलाज चल रहा है. हत्या में शामिल लड़कों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं रहा है. इसलिए जांच में गहराई से जाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ेंः VIDEO : शराबबंदी वाले बिहार में ट्रांसफॉर्मर को भोग लगाई शराब तो आ गई बिजली
बता दें कि गुरुवार की अहले सुबह दरभंगा राज के कंकाली मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश झा की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने मौके से भागते हुए 3 अपराधियों की पकड़कर जमकर धुनाई की, जिसकी वजह से एक अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई थी. पुलिस आगे की तफ्तीश में जुटी है.