ETV Bharat / state

दरभंगा: कोरोना को हराने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल, घरों में दुबके लोग - पुलिस को देखकर हड़कंप

लोगों के बीच कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दरभंगा पुलिस ने जिले में मॉक ड्रिल किया. इलाके में पुलिस देखकर लोग काफी डरे-सहमे नजर आए.

पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 10:57 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 12:28 PM IST

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. सरकार और जिला प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर है. रोजाना कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी उदेश्य से दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में लहेरियासराय थाना ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसके बाद दरभंगा पुलिस की टीम कई गाड़ियों और एंबुलेंस के साथ एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में मोगलपुरा मोहल्ले पहुंची.

पहले तो इलाके में पुलिस देखकर लोग काफी डर गए, लोगों में हलचल मच गई लेकिन, बाद में लोग शांत हो गए. एसएसपी का काफिला मोगलपुरा मोहल्ले में मो. सिकंदर के घर पहुंचा. इस दौरान लहेरियासराय के थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह सैनिटाइज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर आए.

darbhanga
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया जागरूक

वहीं, जब लोगों को पता चला कि जागरूकता के लिए यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस मॉक ड्रिल का असर शाम से ही इलाके में देखने को मिला. संक्रमण के भय से लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आए. इस मौके पर एसएसपी बाबूराम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना को हराया जा सकता है. इसीलिए लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर में परिवार के साथ समय बिताएं.

दरभंगा: कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है. सरकार और जिला प्रशासन इसकी रोकथाम के लिए पूरी तरह से अलर्ट पर है. रोजाना कई जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी उदेश्य से दरभंगा के एसएसपी बाबूराम के नेतृत्व में लहेरियासराय थाना ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. जिसके बाद दरभंगा पुलिस की टीम कई गाड़ियों और एंबुलेंस के साथ एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में मोगलपुरा मोहल्ले पहुंची.

पहले तो इलाके में पुलिस देखकर लोग काफी डर गए, लोगों में हलचल मच गई लेकिन, बाद में लोग शांत हो गए. एसएसपी का काफिला मोगलपुरा मोहल्ले में मो. सिकंदर के घर पहुंचा. इस दौरान लहेरियासराय के थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह सैनिटाइज करते हुए उन्हें पूछताछ के लिए थाने लेकर आए.

darbhanga
पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

वरीय पुलिस अधीक्षक ने लोगों को किया जागरूक

वहीं, जब लोगों को पता चला कि जागरूकता के लिए यह पुलिस की मॉक ड्रिल थी, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. इस मॉक ड्रिल का असर शाम से ही इलाके में देखने को मिला. संक्रमण के भय से लोग अपने-अपने घरों में दुबके नजर आए. इस मौके पर एसएसपी बाबूराम ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाकर ही कोरोना को हराया जा सकता है. इसीलिए लोग लॉकडाउन का पालन करें और घर में परिवार के साथ समय बिताएं.

Last Updated : Apr 8, 2020, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.