दरभंगा: जिले की पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने एक होटल मे छापेमारी के दौरान मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एक कार, पांच बाइक, चार मोबाइल, एक पिस्टल, एक खोखा और नौ एमएम के कारतूस बरामद किए है.
सर्विलांस पर लगे थे मोबाइल
एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की टीम ने सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया था. इस आधार पर मब्बी ओपी के शीशो पूर्वी स्थित एक होटल मे छापा मारकर मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इनके बांकि के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ गिरफ्तार
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटाशा में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ मो. फैयाज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के सोनू पासवान, राजीव कुमार, सुधीर शाह और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. इन सब घटना के मास्टरमाइंड सोनू मंडल को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.
'अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा'
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सोनू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि पहले भी वह कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है, और इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.