ETV Bharat / state

दरभंगा: पुलिस ने चोरों के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार - large gang thieves in darbhanga

सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोनू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह पहले भी कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:26 PM IST

दरभंगा: जिले की पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने एक होटल मे छापेमारी के दौरान मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एक कार, पांच बाइक, चार मोबाइल, एक पिस्टल, एक खोखा और नौ एमएम के कारतूस बरामद किए है.

सर्विलांस पर लगे थे मोबाइल
एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की टीम ने सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया था. इस आधार पर मब्बी ओपी के शीशो पूर्वी स्थित एक होटल मे छापा मारकर मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इनके बांकि के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने चोरों के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश

लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ गिरफ्तार
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटाशा में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ मो. फैयाज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के सोनू पासवान, राजीव कुमार, सुधीर शाह और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. इन सब घटना के मास्टरमाइंड सोनू मंडल को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

darbhanga
चोरों के पास से मोबाइस, पिस्टल किया बरामद

'अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा'
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सोनू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि पहले भी वह कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है, और इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

darbhanga
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी

दरभंगा: जिले की पुलिस ने चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने एक होटल मे छापेमारी के दौरान मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एक कार, पांच बाइक, चार मोबाइल, एक पिस्टल, एक खोखा और नौ एमएम के कारतूस बरामद किए है.

सर्विलांस पर लगे थे मोबाइल
एसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टेक्निकल सेल की टीम ने सभी के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया था. इस आधार पर मब्बी ओपी के शीशो पूर्वी स्थित एक होटल मे छापा मारकर मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इनके बांकि के साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने चोरों के बड़े गिरोह का किया पर्दाफाश

लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ गिरफ्तार
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि, सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटाशा में छापेमारी कर लोडेड पिस्टल और खोखा के साथ मो. फैयाज को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मुजफ्फरपुर के सोनू पासवान, राजीव कुमार, सुधीर शाह और अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है. इन सब घटना के मास्टरमाइंड सोनू मंडल को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा गांव से गिरफ्तार किया गया है.

darbhanga
चोरों के पास से मोबाइस, पिस्टल किया बरामद

'अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा'
सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा कि सोनू इस गिरोह का मास्टरमाइंड है. उससे पूछताछ करने पर पता चला कि पहले भी वह कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है, और इन अपराधियों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.

darbhanga
योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी
Intro:दरभंगा पुलिस ने कार, बाइक व मोबाइल चोर के बड़े अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की है। गिरोह के सरगना सहित छह अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। इनके पास से एक कार, पांच बाइक, चार मोबाइल, एक पिस्टल, एक खोखा व नौ एमएम के कारतूस बरामद किये गये हैं। कांड के उद्भेदन के लिए टेक्निकल सेल की टीम की ओर से अपराधियों के मोबाइल को सर्विलांस पर लिया गया था। इस आधार पर मब्बी ओपी के शीशो पूर्वी स्थित एक होटल से अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी। 
Body:वही सिंहवाड़ा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए कहा की सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कटाशा में छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल एवं खोखा के साथ मो. फैयाज को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के बंधपुरा निवासी सोनू पासवान, तेहवाड़ा के राजीव कुमार, मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर निवासी सुधीर शाह एवं गोगौल निवासी अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड सोनू मंडल को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा गांव से गिरफ्तार किया गया। रामपुरा गांव में अजीत चौबे सहित आधा दर्जन लोगों के घरों में हुई चोरी के मामले में अनुसंधान के क्रम में इन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।Conclusion:वही सिटी एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि सोनू इस गिरोह का सरगना है। इसके बाद पुलिस ने कलिगांव पंचायत के गोगौल निवासी सिंहेश्वर यादव के पुत्र अवधेश यादव को बिना नंबर प्लेट की बाइक व कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद गिरफ्तार शातिरों की निशानदेही पर कटासा निवासी मो. अमजद के पुत्र फैयाज उर्फ दुलारे को एक पिस्टल, एक खोखा एवं नौ एमएम के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। सिटी एसपी के अनुसार गिरोह के सरगना सोनू मंडल ने पूछताछ में बताया है कि पहले भी वह कई घटनाओं का अंजाम दे चुका है। गिरफ्तार शातिरों के अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। 

Byte ------------------- योगेंद्र कुमार, सिटी एसपी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.