दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक बच्चे की पुलिसवालों पिटाई करने का आरोप (Police accused of beating child in Darbhanga) लगाया है. बच्चे का कहना है कि सिर्फ मामा कहने पर पुलिसकर्मियों ने जमकर पीट दिया. दरअसल, सड़क पर गाड़ी से जा रहे कुछ पुलिस वालों को एक छात्र ने मामा बोल दिया. इतना सुनते ही सभी आगबबूला हो गए. गाड़ी रोकर पुलिसकर्मी उतरे और बच्चे की पिटाई कर दी. यह घटना जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ेंः दरभंगा: पुलिस की पिटाई से मौत के मामले में आया नया मोड़, परिजनों ने बताया नैचुरल डेथ
पीड़ित छात्र ने पुलिसवालों पर लगाया आरोपः पीड़ित छात्र का आरोप है कि वह स्कूल में लंच के दौरान सड़क पर बिस्कुट खरीदने निकला था. वहां उसने कुछ पुलिसकर्मियों गाड़ी से जाते देखकर उन्हें मामा कहकर आवाज दी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने गाड़ी रोकी और लड़के को पकड़ लिया. पुलिस ने बच्चे से अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया. फिर उसकी पिटाई कर दी. मामला रविवार को चाइल्ड केयर तक पहुंचा है.
थानाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं करने करने का आरोपः पिटाई के कारण छात्र बुरी तरह घायल हो गया है. पीड़ित लड़का राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कटका में सातवीं कक्षा में पढ़ाई करता है. पिटाई के बाद छात्र को घरवाले अस्पताल में भर्ती कराया. छात्र अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करता है. इस संबंध में बताया गया कि जब इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई, तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की. तब जाकर इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को दे दी गई है.
थानाध्यक्ष ने आरोप को बताया बेबुनियादः इस घटना की बाबत जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र झा ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है. फिलहाल वे एक आवश्यक कार्य से जिला से बाहर हैं. एक दिन बाद दरभंगा पहुंचेंगे. फिर इस पर मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेंगे. वहीं थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस की गश्ती गाड़ी जा रही थी. बच्चा मामा कहकर चिल्ला रहा था. इसी बात को लेकर एसआई उपेंद्र सिंह ने डांट-फटकार लगाई और कोई मामला नहीं है.
"पुलिस पर बच्चे की पिटाई का आरोप बेबुनियाद है. पुलिस की गश्ती गाड़ी जा रही थी. बच्चा मामा कहकर चिल्ला रहा था. इसी बात को लेकर एसआई उपेंद्र सिंह ने डांट-फटकार लगाई और कोई मामला नहीं है" - मनीष कुमार, थानाध्यक्ष, सिंहवाड़ा थाना