दरभंगा: शहर को हरा-भरा बनाने और जलस्तर गिरने से बचाने लिए नगर निगम के तरफ से बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान शुरू किया जा रहा है. इसकी शुरुआत 15 जून से की जाएगी. इस क्रम में सभी सरकारी भवनों, परिसरों और सड़कों के किनारे पौधे लगाए जाएंगे. निगम ने इसकी कार्य योजना तैयार कर ली है.
KBC के विनर करेंगे अभियान की शुरुआत
नगर निगम के आयुक्त श्याम किशोर ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत केबीसी के विजेता सुशील कुमार करेंगे. इनके अलावा एक मशहूर पर्यावरणविद को भी आमंत्रित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि दरभंगा रेंज के आईजी पंकज दाराद के मार्गदर्शन में इस अभियान को चलाया जाएगा.
वन विभाग उपलब्ध कराएगा पौधे
श्याम किशोर ने बताया कि पहले सभी सरकारी कार्यालयों, परिसरों और तालाबों के किनारे पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए उन्होंने एनएचआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर से भी बात की है. उसके बाद एनएच के किनारे पौधे लगाए जाएंगे. फिर निजी मकानों और परिसर में भी लोगों की सहमति से पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग पौधे उपलब्ध कराएगा.
जल संकट से जूझ रहा शहर
बता दें कि दरभंगा शहर और आसपास के इलाके भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. नगर निगम पौधारोपण के जरिए हरियाली लाकर शहर और आसपास जलस्तर को बरकरार रखना चाहता है.