दरभंगा: मंगलवार को छठ पर्व को लेकर जिले के लहेरियासराय के अंभाडा पोखर को साफ नहीं कराने को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. आरोप है कि पार्षद की ओर से सफाई कार्य में बाधा डाला जा रहा है. जिससे नाराज स्थानीय लोगों ने दरभंगा- समस्तीपुर मुख्य मार्ग सैदनगर चौक को जाम कर दिया. जिस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. इस दौरान सड़क जाम कर रहे स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
'पार्षद ने डाला काम में बाधा'
इस संबंध में स्थानीय निवासी ने बताया कि सफाई के लिए नगर निगम के अलावा जिले के कई आला अधिकारियों को लिखित तौर पर आवेदन दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से अभी तक घाटों की सफाई नहीं की गई. स्थानीय निवासी ने बताया कि इसके बाद लोगों ने दरभंगा नगर निगम आयुक्त से सफाई का आदेश पारित करवाया और सफाई काम में सहयोग मिलना शुरू भी हुआ. लेकिन, अचानक वार्ड 40 की पार्षद मुन्नी देवी ने काम रुकवा दिया.
क्या है ग्रामीणों की मांग?
स्थानीय ने बताया कि पार्षद की दखलअंदाजी के कारण सफाई का काम रुक गया. जिससे गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जल्द इस इलाके को साफ कराया जाए. ताकि स्वच्छता के बीच पर्व मनाया जा सके.